- Home
- States
- Other State News
- खौफनाक रोमांच के वो 30 मिनट, जब बीच में रुक गया रोप वे, ट्रॉलियों में फंसे पर्यटकों में मच गई चीख-पुकार
खौफनाक रोमांच के वो 30 मिनट, जब बीच में रुक गया रोप वे, ट्रॉलियों में फंसे पर्यटकों में मच गई चीख-पुकार
| Published : Feb 05 2020, 01:05 PM IST / Updated: Feb 05 2020, 01:06 PM IST
खौफनाक रोमांच के वो 30 मिनट, जब बीच में रुक गया रोप वे, ट्रॉलियों में फंसे पर्यटकों में मच गई चीख-पुकार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
रोपवे के प्रभारी शिवम शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4 बजे रोपवे का रेक्टीफायर शॉट होने से ट्रॉलियां रुक गई थीं।
26
रेस्क्यू टीम के भगत सिंह, अमर साह, विपिन खुल्बे, राजेश आर्य, पंकज जोशी, गजेंद्र व चंदन आदि तुरंत सक्रिय हुए और सबको सकुशल नीचे उतारा।
36
बताते हैं इस रोपवे का निर्माण 1985 में किया गया था। यानी इसकी मशीनरी काफी पुरानी हो चुकी है। इसे सुधारने का सुझाव दिया गया है।
46
KMVN के जीएम अशोक जोशी ने बताया कि रोपवे को सुधारने के लिए गाजियाबाद की एक कंपनी को ऑर्डर दिया गया है। इस पर करीब 1.32 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके लिए करीब 20 दिन रोपवे बंद किया जाएगा।
56
16 मई 1985 को तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने इस रोपवे का लोकार्पण किया था। सात सौ मीटर लंबाई के इस रोपवे की तब लागत 2 करोड़ आठ लाख आई थी।
66
नैनीताल के इस रोपवे का बड़ी संख्या में पर्यटक इस्तेमाल करते हैं।