- Home
- States
- Other State News
- उत्तराखंड में पुष्कर राज : तस्वीरों में देखिए शपथ ग्रहण का मेगा इवेंट, मां ने लुटाया प्यार, फैमिली फोटो भी ली
उत्तराखंड में पुष्कर राज : तस्वीरों में देखिए शपथ ग्रहण का मेगा इवेंट, मां ने लुटाया प्यार, फैमिली फोटो भी ली
- FB
- TW
- Linkdin
शपथ ग्रहण के बाद जब मुख्यमंत्री आवास पहुंचे तो पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर मां बिसना देवी का आशीर्वाद लिया। मां ने बेटे पर खूब प्यार लुटाया। बेटे को गले से लगाया और माथा चूमा।
इस दौरान सीएम धामी पत्नी और पूरा परिवार मौजूद रहा। पत्नी गीता धामी और रिश्तेदारों के साथ मुख्यमंत्री ने फोटों खिंचवाई। पत्नी ने कहा, ईष्ट देव, भगवान केदारनाथ के आर्शीवाद से उन्हें प्रदेश का नेतृत्व मिला है। मुझे विश्वास है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करेंगे।
दूसरी बार उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे। यहां हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया। सीएम धामी ने नगाड़ा बजाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। ।
शपथ शुरू होने से पहले परेड ग्राउंड खचाखच भर गया था। चारों तरफ नारे लगाए जा रहे थे। दोपहर ढाई बजे जैसे ही पीएम मोदी यहां पहुंचे, उसके बाद शपथ ग्रहण शुरू हुआ। सबसे पहले राज्यपाल ने धामी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके बाद आठ मंत्रियों ने शपथ लिया।
धामी ने एयरपोर्ट और मंच पर पीएम मोदी का अभिवादन किया और समारोह में शामिल होने के लिए आभार जताया। इस दौरान पीएम ने भी झुककर उनका अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।
धामी कैबिनेट के आठ मंत्रियों ने उनके साथ शपथ ली। मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों में धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज शामिल हैं।
यूपी के सीएम योगी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, असम के सीएम हिमंत बिस्वा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भी इस समारोह में पहुंचे। उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। मंच पर सभी दिग्गज नेता एक साथ दिखाई दे रहे थे।
बड़ी संख्या में साधु-संत में इस समारोह का गवाह बने। उनके लिए अलग से मंच बनाया गया था। हरीधाम सनातन सेवा ट्रस्ट हरिद्वार हरिराम साईं ट्रस्ट दिल्ली भारतीय योग संस्थान सोसायटी हरिद्वार के आनंद पीठाधीश्वर आनंद विभूषित आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने भी शिरकत की।
परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में लोग शपथ ग्रहण देखने के लिए पहुंचे। वहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची। बीजेपी समर्थक समारोह स्थल के पास भगवा रंग में नजर आए। जैसे पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ पहुंचे जोर -जोर से नारे लगने लगे।
शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। कहा कि 2025 में जब उत्तराखंड अपनी 25वीं वर्षगांठ बना रहा होगा तब विकास के कई कार्य पूरे हो चुके होंगे।
राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है जब खुद का चुनाव हारने वाले नेता को सीएम की कुर्सी सौंपी गई हो। यह भी पहली बार है जब कोई सत्ताधारी पार्टी लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है। धामी सूबे के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं।