- Home
- States
- Other State News
- ये है उत्तराखंड के नए CM पुष्कर का परिवार, मां बोलीं-खुशी के साथ दुखी भी हूं..जानिए पत्नी ने क्या कहा
ये है उत्तराखंड के नए CM पुष्कर का परिवार, मां बोलीं-खुशी के साथ दुखी भी हूं..जानिए पत्नी ने क्या कहा
देहरादून. उत्तराखंड में पिछले कुछ दिन से चल रहे सियासी संकट के बाद आखिर कार प्रदेश का नया मुख्यमंत्री मिल ही गया है। दिल्ली में बैठे बीजेपी के आलाकामान ने युवआों की पसंद माने जाने वाले युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया। वहीं देहरादून में बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगाई गई। कल यानि रविवार को शाम करीब 4 बजे वह सीएम पद की शपथ लेंगे। जैसे धामी का नाम सीएम के लिए ऐलान हुआ तो उनकी विधानसभा क्षेत्र खटीमा में जश्न का माहौल शुरू हो गया। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया। कोई फूल लेकर पहुंचा तो कोई मिठाइयों का डिब्बा लेकर पहुंचा हुआ है। बीजेपी कार्यकर्ता बेहद खुश हैं और ढोल-नगाड़ों पर जमकर डांस कर रहे हैं। आइए जानते हैं सीएम धामी के पत्नी और मां ने क्या कहा...

दरअसल. परिवार को बिलकुल अंदाजा नहीं था कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं। जैसे ही यह खबर धामी की मां और पत्नी को पता चली तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए। एक तरफ बीजेपी कार्यकर्ता अपने सीएम के घर के सामने नाचते-गाते रहे, वहीं सीएम की मां बिशना धामी और पत्नी गीता धामी भावुक थीं। मां ने कहा कि हम तो नहीं जानते थे, लेकिन आसपास के लोग कहते थे कि आपका बेटा एक दिन सीएम जरूर बनेगा।
वहीं पति के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी पत्नी गीता धामी भी राज्य की पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने पार्टी के हाईकमानों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्राध्यक्ष जे.पी.नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पुष्कर अपने सीनियर नेताओं पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरेंगे और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए राज्य की जनता के लिए अच्छे काम करेंगे। 'पति के मुख्यमंत्री बनने से पूरा खटीमा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है, अपने पति पर पूरा भरोसा है कि वो 6 महीने के इस कार्यकाल में ऐसा कार्य करेंगे जिससे खटीमा के साथ-साथ उत्तराखंड का भी नाम रोशन होगा।
जब सीएम की मां बिशना धामी को पता चला तो उनकी आंखों से आंसू आ गए और कहने लगीं कि ''मैं बहुत खुश हूं लेकिन थोड़ा दुखी हूं कि उनके पिता उन्हें (पुष्कर सिंह धामी) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए हमारे साथ नहीं हैं। जिन्होंने अपने बेटे के लिए यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है। अगर आज वह यहां होते तो खुदी दोगुनी हो जाती'' बता दें कि धामी के पिता का एक साल पहले ही निधन हुआ है, वह सेना में अफसर थे। मां ने कहा कि उनका भी सपना था कि बेटा एक दिन राज्य का मुख्यमंत्री बने, लेकिन यह उनके जाने के बाद हुआ।
सीएम की मां बिशना धामी और पत्नी गीता धामी एक दूसरे को मिठाई खिलते हुए भावुक हो गईं। साथ ही जो भी उनको बधाई देने के लिए आया उसे कहती रहीं की आपका ही बेटा है और आपका ही स्नेह और आर्शीवाद है जो एक एक मध्यम वर्गीय परिवार का बेटा सीएम बन गया है।
बता दें कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री धामी साल 2012 में पहली बार विधान सभा चुनाव जीता है। वह 2017 में दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। वह राज्य की भाजपा 2010 से 2012 तक शहरी विकास परिषद के उपाध्यक्ष रहे। दिलचस्प बात यह है कि धामी ने कभी भी राज्य मंत्रिमंडल में भी मंत्री पद नहीं संभाला है। हालांकि बताया जाता है कि उन्होंने मंत्रि पद नहीं लेकर भी बाहर से ही अपने काम से पार्टी के प्रति अपने समर्पण को साबित किया है। वह लंबे समय से संगठन के लिए कार्य करते रहे हैं। पुष्कर सिंह धामी को बीजेपी ने इसलिए राज्य के सीएम की कुर्सी दी है क्योंकि धामी हमेशा ही विवादों से दूर रहे हैं। इतना ही नहीं वह भ्रष्टाचार और यवाओं के लिए आवाज उठाते हैं। बताया जाता है कि उनकी युवाओं में काफी लोकप्रियता है, जिसको बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में भुनाएगी। इतना ही नहीं वह RSS का करीबी माना जाते हैं और राज्य के पूर्व सीएम और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के भी करीबी हैं।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.