- Home
- States
- Other State News
- गजब अंदाज: SSP साहब चार्ज लेते ही घोड़े पर सवार होकर रात को निकले, फिल्मी स्टाइल में गुंड़ों को सिखाया सबक
गजब अंदाज: SSP साहब चार्ज लेते ही घोड़े पर सवार होकर रात को निकले, फिल्मी स्टाइल में गुंड़ों को सिखाया सबक
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, घोड़े पर सवार होने वाले यह एसएसपी जन्मेजय खंड़ूरी हैं। जिन्होंने शुक्रवार को देहरदून शहर की कमान संभाली है। एसएसपी पहले ही दिन अलग ही अंदाज में निरीक्षण पर निकले। सोशल मीडिया पर एसएसपी और उनकी टीम की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। लोग उनकी इन तस्वीरों के शेयर कर तारीफ में कमेंट्स कर रहे हैं।
एसएसपी जन्मेजय खंड़ूरी ने शुक्रवार रात को कानून तोड़ने वाले बदमाशों को सबक सिखाया। साथ ही शराब पीकर घूम रहे बदमाशों को पकड़ने के साथ जमकर फटकार भी लगाई। किसी से उठक-बैठक लगवाई तो किसी से कान पकड़ माफी मांगने को कहा।
एसएसपी खंडूरी ने कहा था कि देहरादून भले ही राजधानी है, लेकिन यहां पुलिस किसी के दबाव में काम नहीं करेगी। गरीबों की सुनी जाएगी और बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा।
बता दें कि जैसे ही एसएसपी खंडूरी चार्ज लेते ही घोड़े पर सवार होकर सड़क पर निकले तो कई लोग बिना मास्क के घूमते मिले। अफसर ने ऐसे लोगों को सिपाहियों को पकड़ने का आदेश दिया। इसके बाद उन्हें कान पकड़ने के लिए कहा और मास्क पहनने व बेवजह सड़क पर न घूमने की सख्त हिदायत दी।
देहरादून कप्तान खंडूरी ने कहा कि पुलिस विभाग और आम जनता के लिए मेरे घर के दरवाजे रात को भी खुले हैं। क्योंकि ड्यूटी रात की भी होती है। अब से रात्रि ड्यूटी के लिए अफसर भी अलग से तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देशय जनता के साथ प्रेम और असामाजिक तत्वों के मन में डर पैदा करने पर रहता है।