- Home
- States
- Other State News
- PM मोदी की अपील पर छोटी दीपावली सा नजारा, जिनके घर छत नहीं उन्होंने भी की रोशनी
PM मोदी की अपील पर छोटी दीपावली सा नजारा, जिनके घर छत नहीं उन्होंने भी की रोशनी
| Published : Apr 06 2020, 03:16 PM IST
PM मोदी की अपील पर छोटी दीपावली सा नजारा, जिनके घर छत नहीं उन्होंने भी की रोशनी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे बनी झुग्गी में एक परिवार मोमबत्ती जला कर देश के लोगों के साथ एकजुटता दिखा रहा है।
26
इस तस्वीर में एक बुजुर्ग किसी दुकान के बाहर बैठ कर दीया जलाए दिख रहा है।
36
सबसे ज्यादा जो तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह है दो महिलाओं की जिसमें दोनों सड़क किनारे मोमबत्तियां जलाते हुए दिख रहीं है।
46
इस तस्वीर में एक रिक्शा चालक अपने रिक्शे पर ही मोमबत्तियां जलाते हुए दिख रहा है।
56
कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें पीएम की अपील के बाद लोग अपने घरों के लाइट बंद कर टॉर्च आदि जलाते दिख रहे हैं।
66
बता दें कि PM मोदी ने राष्ट्र से अपील की थी कि आप अपने घरों के लाइट बंद कर देश के लोगों के साथ एकजुटता दिखाएं