- Home
- States
- Other State News
- कहीं रेवले ट्रैक में भरा पानी तो कहीं जलमग्न हुई सड़कें, देखिए फोटो कैसे बारिश ने मचाया कई राज्यों में तांडव
कहीं रेवले ट्रैक में भरा पानी तो कहीं जलमग्न हुई सड़कें, देखिए फोटो कैसे बारिश ने मचाया कई राज्यों में तांडव
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कुर्ला-तिलकनगर रेवले ट्रैक में पानी भर गया था। (यह फोटो 5 जुलाई की है )
मुंबई में बारिश के कारण आम लोगों की जिंदगी में भी मुश्किलें आ गई हैं। बानी के बीच में एक ऑटो रिक्शा पलट गया उसके ड्राइवर को बाहर निकालते स्थानीय लोग। (फोटो 5 जुलाई की है)
शिमला में भी भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण एक गाड़ी के ऊपर लैंड स्लाइड हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई। (फोटो 6 जुलाई की है)
शिमला में बारिश के कारण एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के कई जगहों में बारिश हुई है। बारिश के कारण सड़कें भी उखड़ गई हैं। (फोटो 7 जुलाई की है)
गुजरात के भी कई जिलों में बारिश हो रही है। अहमदाबाद में बारिश के कारण सड़क में पानी भर गया। सड़क पर पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। (फोटो- 8 जुलाई की है)
सिमला में एक चार मंजिला इमारत गिर गई। भारी बारिश के कारण गिरी इस इमारत में कई लोगों के घायल होने की खबरें भी सामने आई थीं। (ये फोटो शनिवार 9 जुलाई की है)
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित है। ये फोटो कुल्लू की है। बाढ़ के कारण नदी पार करते कुछ लोग। (फोटो- 6 जुलाई की है।)
बारिश के कारण पेट्रोल पंप में भी पानी भर गया है। लेकिन इसके बाद भी लोग रूके नहीं और पेट्रोल पंप पर पहुंचकर तेल भरवारहे हैं। ये फोटो गुजरात के सूरत की है।