- Home
- States
- Other State News
- एयर होस्टेस-मॉडलिंग फिर एक्ट्रेस..जानिए कौन है ये BJP नेता जिसे पुलिस ने इस कांड में किया गिरफ्तार
एयर होस्टेस-मॉडलिंग फिर एक्ट्रेस..जानिए कौन है ये BJP नेता जिसे पुलिस ने इस कांड में किया गिरफ्तार
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, पामेला गोस्वामी साल 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थीं। वह भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की राज्य सचिव हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर पार्टी से जुड़े मसले को पोस्ट करती रहती हैं। वह राज्य में होने वाले हर छोटे बड़े इवेंट पर नजर रखती हैं।
बता दें कि पामेला गोस्वामी ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। जब उनको मॉडलिंग में कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई तो वह एयर होस्टेस के तौर पर काम करने लगीं। इसके बाद पामेला ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखते हुए बंगाली टेलीविजन में काम करने लगीं।
पामेला गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गज नेताओं की तस्वीर डाल रखी है। वह भाजपा यूथ विंग की सेक्रेटरी के साथ- साथ ही हुगली जिला भाजपा की सचिव हैं। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने पामेला मामले पर कहा कि कानून सभी के लिए एक है। समय के साथ हम यह पता लगा लेंगे कि क्या गलत है और क्या सही है। समय आने पर राज्य भापजा के लोग फैसला लेंगे।
वहीं इस पूरे मामले पर पामेला की मां मधुचंदा गोस्वामी ने कहा कि मेरी बेटी को जबरन ड्रग्स केस में फंसाया जा रहा है। वह गलत नहीं है, उसके खिलाफ साजिश की जा रही है। हम को तो पता भी नहीं की यह कोकीन क्या होती है। मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने इसे कभी देखा भी नहीं।
बता दें कि पामेला को शुक्रवार के दिन उनके साथी प्रबीर कुमार साथ कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।
बंगाल भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के साथ बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी