- Home
- States
- Other State News
- 10 लाख की गाड़ी-गहने और लाखों की जमीन दी..फिर भी मार डाला, शादी के बाद नरक बना दी थी बेटी की जिंदगी
10 लाख की गाड़ी-गहने और लाखों की जमीन दी..फिर भी मार डाला, शादी के बाद नरक बना दी थी बेटी की जिंदगी
केरल. हर पिता की यही तमन्ना रहती है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे और गुंजाइश से ज्यादा उसे गहने और पैसा देकर विदा करे। लेकिन इसके बाद भी दहेज के लोभी महिला को प्रताड़ित करते हैं, जिसके चलते कई बेटियों को ससुराल में ना चाहकर भी मौत को गले लगाना पड़ता है। ऐसी ही एक मार्मिक कहानी केरल से सामन आई है, जहां एक हैवान पति ने पत्नी के साथ ऐसा जानवरों की तरह सलूक किया कि उसे ना चाहकर भी मरना पड़ा। वह इस कदर टूट गई कि उसने आत्महत्या करन के लिए मजबूर हो गई।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद कहानी केरल के सस्थमकोट्टा जिले से सामने आई है। जहां 24 वर्षीय विस्मया नायर नाम मेडिकल छात्रा ने अपने पति के जरिए दहेज की मांग के चलते घर के बाथरूम में आत्महत्या कर ली। विस्माया के परिवार का कहना है कि उसका पति उसे कम दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। आए दिन होने वाले तानों से वह तंग आ चुकी थी और अपनी जिंदगी खत्म करने से पहले सारी बात हमें बताई थी। घरवालों ने आरोप लगाया कि दामाद ने उनकी बेटी की हत्या की है।
बता दें कि विस्मया की शादी साल 2020 में एस किरण कुमार के साथ हुई थी। किरण कुमार राज्य परिवहन विभाग में सरकारी नौकरी करता था। लेकिन इसके बाद भी वह दहेज का लोभी था। जबकि विस्मया एक पढ़ी-लिखी और आयुर्वेद मेडिकल की छात्रा है। जल्द ही उसकी भी नौकरी लगने वाली थी। फिर भी आरोपी पैसे की लालच में इतना अंधा हो गया कि पत्नी को मरने पर मजबूर कर दिया।
विस्मया ने घटना एक रात पहले अपनी चोट लगी तस्वीरें अपने मायके वालों को शेयर की हैं। जिसमें पति द्वारा पिटाई के निशान युवती के पीट और शरीर के अन्य जगह पर हैं। साथ ही विस्मया के व्हाट्सएप चैट से पता चला है कि पति ने उसे फर्श पर बाल पकड़कर घसीटा था और पिटाई की थी। यह सब उसने परिजनों को बताया था। पुलिस परिवार वालों की शिकायत पर सुसाराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्मया के पिता त्रिविक्रमण नायर ने बताया कि उन्होंने अपनी गुंजाइश से ज्यादा बेटी की शादी में पैसा खर्च किया था। बेटी खुश रहे इसके लिए हमने दहेज में 10 लाख की लग्जरी कार, सोने के गहने, और लाखों की कीमती एक एकड़ जमीन दी थी। लेकिन इसके बाद भी दामाद का मन नहीं भरा और वह रोजाना बेटी को ताने मारा करता था। कुछ दिन बाद तो उसने विस्मया को मारना शुरू कर दिया था।
बता दें कि मामला सामने आने के बाद राज्य परिवहन विभाग ने आरोपी को निलंबित कर दिया है। साथ ही राज्य महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस से पूरी जांच रिपोर्ट मांगी है।