- Home
- States
- Punjab
- FB पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, रोते हुए बयां किया दर्द-पत्नी और सालियों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया
FB पर लाइव आकर पति ने लगाई फांसी, रोते हुए बयां किया दर्द-पत्नी और सालियों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह चौंका देने वाली घटना मोहाली के नयागांव में शुक्रवार सुबह सामने आई। जहां 42 साल के प्रदीप कुमार फेसबुक पर लाइव हुआ और कहने लगा मैं अपनी पत्नी और उसकी दोनों बहने यानी सालियों की वजह से मरने जा रहा हूं। उन्होंने मेरे घर को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। मेरी मौत की जिम्मेदार भी वही लोग हैं।
प्रदीप कुमार ने फेसबुक पर कहा-मेरा पूरा पैसा पहली ही पत्नी ले चुकी थी। घर में करीब पांच लाख रुपए रखा हुआ था उसको भी पत्नी अपनी बहनों के साथ चोरी करके ले गई।
युवक ने कहा-बस मेरी आखिरी इच्छा यह है कि मेरी मां और बच्चों को हमारे अमृतसर वाले घर में पहुंचा देना। बस इतना कहते ही युवक करीब एक मिनट 5 सेकेंड तक बोलने के बाद पंखे से झूल गया।
मृतक का 11 साल का बड़ा बेटा घर के बाहर खेलने के बाद जब पानी पीने के लिए अंदर आया तो उसके दरवाजा बंद मिला। उसने पापा को आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर खिड़की से अंदर देखा तो पापा पंखे से झूल रहे थे। उसके बाद उसने रोते हुए दोस्त को बताया। दोस्त ने खिड़की के अंदर से हाथ डालकर कमरे की कुंडी खोली। पड़ोसियों को बुलाकर लाया और फिर पुलिस को सूचित कर बुलाया।
पुलिस के मुतबिक, प्रदीप कुमार एक हेयर सैलून में काम करता था। 2006 में प्रदीप और सीमा ने लव मैरिज की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, एक 12 साल तो दूसरा 9 साल का है। पति पत्नी का आए दिन झगड़ा होता रहता था। एसएचओ थाना नयागांव अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।