- Home
- States
- Punjab
- जन्म के बाद ही मां-बाप तलाक लेकर बेटी को रिश्तेदार की गोद में छोड़ गए..अब 'यशोदा मैया' से बिछुड़ गई ये बच्ची
जन्म के बाद ही मां-बाप तलाक लेकर बेटी को रिश्तेदार की गोद में छोड़ गए..अब 'यशोदा मैया' से बिछुड़ गई ये बच्ची
| Published : Aug 07 2020, 03:13 PM IST
जन्म के बाद ही मां-बाप तलाक लेकर बेटी को रिश्तेदार की गोद में छोड़ गए..अब 'यशोदा मैया' से बिछुड़ गई ये बच्ची
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
इस बच्ची का पिता फौज में है। पहले वो जब भी छुट्टी पर आता था, तब बेटी के साथ समय बिताता था। अब उसे बेटी की कस्टडी मिल गई है।
27
बच्ची ने रो-रोकर कोर्ट से फरियाद लगाई कि वो अपने फैसले पर विचार करे।
37
बच्ची अब अपनी पालने वाली मां के साथ ही रहना चाहती है।
47
बच्ची का पिता जब उसे लेने पहुंचा..तो उसका रोना देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखों से भी आंसू निकल आए।
57
बच्ची को पालने वाली मां भी अब उसे छोड़ना नहीं चाहती। लेकिन मामला कोर्ट का था, इसलिए वो रोने के अलावा और कुछ न कर सकी।
67
मां और उसकी यशोदा मां घंटों एक-दूसरे से लिपटकर रोते रहे।
77
बेटी को ले जाता पिता। बेटी के आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे।