- Home
- States
- Punjab
- ट्रिपल सुसाइड: मरने से पहले गर्भवती ने बूढ़ी मां और मासूम बेटी के साथ ली सेल्फी, फिर मौसी को किया वीडियो कॉल
ट्रिपल सुसाइड: मरने से पहले गर्भवती ने बूढ़ी मां और मासूम बेटी के साथ ली सेल्फी, फिर मौसी को किया वीडियो कॉल
- FB
- TW
- Linkdin
डिलीवरी के एक दिन पहले कर लिया सुसाइड...
गीत की गुरुवार को डिलीवरी होनी थी। लेकिन उसके एक दिन पहले ही गीत और राजा में झगड़ा हुआ। इससे दु:खी होकर उसने मरने की ठानी। मरने से पहले तीनों गुरुद्वारा मत्था टेकने गए। फिर आकर जहर खा लिया। सबसे पहले बेटी नूरदीप को जहर खिलाया। इसके बाद मां और आखिर में खुद जहर खाया। इसके बाद गीत ने अपनी मौसी गुरमीत को सेल्फ भेजी और वीडियो कॉल किया। उसकी मौसी और कुछ अन्य लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
गीत ने सबसे पहले बेटी नूरदीप को जहर खिलाया। इसके बाद मां और आखिर में खुद जहर खाया। इसके बाद गीत ने अपनी मौसी गुरमीत को सेल्फ भेजी और वीडियो कॉल किया। उसकी मौसी और कुछ अन्य लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आगे पढ़ें-एक्ट्रेस ने खोला बंद कमरे में हुई लवमैरिज का राज़-'अब मैं उसकी दी साड़ी पहनकर मरना चाहती हूं'
रायगढ़, छत्तीसगढ़. छालीवुड(छत्तीसगढ़ी फिल्में) एक्ट्रेस पुष्पा बेहरा ने अपने प्रेमी की बेवफाई से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की। उन्होंने 1 नवंबर को खुद को आग लगा ली थी। वे 70 प्रतिशत झुलसी हैं। उनका रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना चक्रधरनगर इलाके में हुई। पुष्पा लैलूंगा की रहने वाली हैं, लेकिन कुछ समय से रायगढ़ में रह रही थीं। पहले इसे कोरोनाकाल के चलते काम नहीं मिलना माना जा रहा था। लेकिन पुष्पा का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने अपने प्रेमी पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। एक्ट्रेस का आरोप है कि प्रेमी मोहन ने उससे बंद कमरे में शादी की। उसने मोहन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। अब वो उस पर गलत लांछन लगा रहा है। आरोप है कि घटना के एक दिन पहले प्रेमी ने उसके घर में तोड़फोड़ की और गालियां दीं। बुधवार को वायरल वीडियो में एक्ट्रेस पुष्पा बेहरा अपने प्रेमी मोहन पटेल के बारे में काफी कुछ कहते दिखाई दी। एक्ट्रेस ने कहा कि वो जिससे बहुत प्यार करती थी, उसने घर पर आकर गंदी-गंदी गालियां दीं। वो अपने साथ 10-12 लोग लेकर आया था। उसने घर जला दिया और बहुत मारा। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि प्रेमी ने उसे बदनाम किया। इसी वजह से वो सुसाइड करने जा रही है। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
वीडियो में जिस तरह से एक्ट्रेस कहते सुनी गई, उससे लगता है कि उसने पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की। एक्ट्रेस का आरोप है कि जब तक उसका मन किया..प्यार करता रहा, लेकिन फिर उसे धंधेबाज कहने लगा। एक्ट्रेस ने कहा कि वो सिर्फ इंसाफ चाहती है। क्योंकि उसने गलत किया। आगे पढ़े इसी घटना के बारे में...
एक्ट्रेस ने बताया कि प्रेमी ने बंद कमर में उससे शादी की। वो मंगल सूत्र और सिंदूर लेकर आया था। उसने एक साड़ी दी थी। अब वो उसी साड़ी को पहनकर मरन चाहती है। प्रेमी ने सबके सामने शादी का वादा किया था। अब वो मुकर गया। इस मामले में टीआई जूटमिल अमित शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।