- Home
- States
- Punjab
- शादीशुदा दो सगी बहनों ने पहले किया चचेरे भाइयों से प्यार, फिर पीछा छुड़ाने के लिए तैयार किया ये खौफनाक प्लान
शादीशुदा दो सगी बहनों ने पहले किया चचेरे भाइयों से प्यार, फिर पीछा छुड़ाने के लिए तैयार किया ये खौफनाक प्लान
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि मरने वाले प्रेमी का नाम अनमोलप्रीत सिंह था, जबकि भागकर जान बचाने वाले का नाम गुरपिंदर सिंह है। दोनों भाई आपस में चचेरे भाई हैं। जिनके दो सगी बहनों से प्रेम संबंध थे। जिनमें एक बहन की शादी मनावा गांव तो दूसरे की पट्टी गांव में शादी हुई। दोनों युवतियां अब अपने प्रेमियों से छुटकारा चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने खतरनाक साजिश रची।
(मृतक अनमोलप्रीत सिंह की फाइल फोटो)
अनमोल प्रीत सिंह के चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह के विवाह को लेकर घर में समारोह था। गुरप्रीत सिंह के शगुन कि रस्म के बाद अभी रात को भंगडा डालने की तैयारी की जा रही थी कि अनमोल प्रीत सिंह की अपनी प्रेमिका से फोन पर बात हो गई और घर से सामान लाने का बहाना बनाकर वह घर से अपने चचेरे भाई को साथ लेकर रवाना हो गया था।
(प्रतीकात्मक फोटो)
आरोप है कि दोनों युवतियों ने अपने प्रेमियों की मिलने लिए आधी रात में भूरा कोहना के पास बुलाया था। रात को दोनों चचेरे भाई उनको मिलने लिए बाइक पर सवार होकर पहुंचे। दोनों युवतियों भी स्कूटी पर वहां आ गई। कुछ देर बाद एक इनोवा गाड़ी में सवार होकर युवतियों के परिवार के लोग वहां आ गए। उन्होंने अपनी गाड़ी से दोनों लड़कों की बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने गाड़ी से अनमोलप्रीत सिंह को बुरी तरह कुचल दिया। गुरपिंदर सिंह ने भागकर अपनी जान बचाई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
आरोप है कि अनमोल प्रीत सिंह को लड़की के भाई ने पहले भी कई बार धमकाया था। लेकिन, उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मिलना बंद नहीं किया। फिर लवप्रीत ने अपनी दोनो बहनों को अपने दोनों प्रेमियों को एक साथ अपने पास बुला कर उनकी हत्या की साजिश रची। डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है।
(मृतक अनमोलप्रीत सिंह की फाइल फोटो)
डीएसपी राजबीर सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों की धरपकड़ में टीमें जुटी हुई हैं। जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(प्रतीकात्मक फोटो)