- Home
- States
- Punjab
- कोरोना वायरस के खौफ के बीच 15 मजेदार तस्वीरें, जिन्हें देखकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे आप
कोरोना वायरस के खौफ के बीच 15 मजेदार तस्वीरें, जिन्हें देखकर खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे आप
पंजाब. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे समय में भारत समेत पूरी दुनिया में इसका खौफ को देखने को मिल रहा है। इस वायरस की वजह से अब तक पूरे विश्व में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं कई हाजार अभी भी इससे संक्रमित हैं। इसको लेकर हर कोई दुखी है जिसकी वजह से महज एक महीने के अंदर अरबों रुपए का घाटा हो गया। जहां देख वहीं सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ कोरोना..कोरोना ही सुनाई पड़ रहा है। लेकिन ऐसे वक्त में भी कुछ लोगों की क्रिएटिविटी देखकर आप हैरान हो जाएंगे। इस पैनिक से भरे माहौल में हम आपको मुस्कुराने पर मजबूर करने वाली कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने लेकर आए हैं। सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की यह मजेदार तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
115

इंटरनेट पर यह दोनों तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें एक युवक अपने चहरे पर एक गंजी (भगोना) लगाए हुए है। तो वहीं दूसरे युवक ने अपने मुंह पर एक प्याज का मास्क बनाकर लगाया है।
215
फोटो में नजर आ रहा करीब 10 से 12 साल के इस लड़के ने अपनी हेयर स्टाइल कोरोना कट करवाई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
315
इस युवक ने अपने चहरे पर डिस्पोजल का मास्क बनाकर लगाया हुआ है।
415
किसी ने भैंस के मुहं पर बोरी का मास्क बनाकर कोरोना से बचने के लिए लगाया है।
515
इंसान-जानवर तो ठीक है, लेकिन किसी ने बस पर एक बैनर जैसा मास्क बनाकर आगे लगा दिया।
615
इस फोटो में देखिए एक युवक ने जहां मुंह पर मास्क लगाया हुआ है। वहीं वह उसमें छेद करके सिगरेट भी पी रहा है।
715
कुत्ते के मुहं पर भी कोरोना से बचने के लिए लगा दिया है मास्क।
815
कुछ दिन पहले काजोल ने सोशल मीडिया पर DDLJ वाला मीम शेयर किया था। जिसमें वह शाहरुख खान को सेनिटाइजर देती हुई नजर आ रही हैं।
915
कुछ लोगो ने कहा ऐसा दिखता है कोरोना, लो कोरोनासुर से मिल लीजिए....
1015
एक तरफ जहां पूरी दुनिया अभी तक कोरोना की दवाई नहीं खोज पाई है। तो वहीं एक लड़के ने इससे परेशान लोगों के लिए झाड़-फूंक का स्टॉल लगाया है।
1115
एक लड़के ने अपने सिर पर कोरोना का फोटो बनाया है।
1215
एक युवक ने कोरोना से बचने के लिए देसी इलाज अपनाया।
1315
किसी ने अपने डॉग को भी मास्क लगा दिया।
1415
जब से कोरोना का कहर के चलते सरकार और कुछ निजी कंपनी ने घर से काम करने के लिए कह दिया है। देखिए इस तस्वीर में एक महिला बर्क फ्रॉम कर रही है।
1515
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें एक महिला कोरोना से बचने के लिए अपने बालों से मुहं को ढक लिया और उनके ऊपर चश्मा लगा लिया।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos