- Home
- States
- Rajasthan
- मदर्स डे पर बच्चों के शव देख बिलख रही मां: एक परिवार के 4 मासूम जिंदा जले, खेल-खेल में दर्दनाक मौत मारे गए
मदर्स डे पर बच्चों के शव देख बिलख रही मां: एक परिवार के 4 मासूम जिंदा जले, खेल-खेल में दर्दनाक मौत मारे गए
| Published : May 09 2021, 02:31 PM IST / Updated: May 09 2021, 02:43 PM IST
मदर्स डे पर बच्चों के शव देख बिलख रही मां: एक परिवार के 4 मासूम जिंदा जले, खेल-खेल में दर्दनाक मौत मारे गए
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
घटना के समय बच्चें अपने मामा के ट्रक में थे, जो ट्रक खड़ा करके खुद के गांव गोविंदगढ़ के बेरोली चला गया था। पीछे से उसके भांजे ट्रक के केबिन में खेलने के लिए चढ़े। इसके बाद केबिन लॉक हो गया। बच्चे स्टेयरिंग के आसपास वायर व अन्य उपकरणों को देखने लगे। उसी समय शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।
24
आग लगने के बाद बच्चे केबिन की खिड़की नहीं खोल सके। अंदर ही तड़पते रहे। कुछ देर बाद बेहोश हो गए। धुआं देखकर ग्रामीणों को घटना का पता लगा।
34
लोगों ने पानी और मिट्टी फेंककर आग बुझाई। इसके बाद 80% से ज्यादा झुलस चुके चुके बच्चों को बाहर निकाला।
44
जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य बच्चों की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।