- Home
- States
- Rajasthan
- इससे दर्दनाक कुछ नहीं: राजस्थान की डॉ. फैमिली पंजाब में खत्म, परिवार की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल हो रहे लोग
इससे दर्दनाक कुछ नहीं: राजस्थान की डॉ. फैमिली पंजाब में खत्म, परिवार की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल हो रहे लोग
सीकर/जालंधर. पंजाब के रूपनगर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां एक निजी बस से टक्कर होने के बाद कार भाखड़ा नगर में जा गिरी। भीषण हादसे में राजस्थान के सीकर में रहने वाली एक डॉक्टर की फैमिली खत्म हो गया। जिसमें पति-पत्नी व बच्चे सहित परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। इस घटना के पता लगते ही मृतक डॉक्टर के जानने वाले सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर कर दुख व्यक्त कर रहे हैं। पढ़िए कैसे घूमने निकला था परिवार..लेकिन मौत के मुंह में समा गया...

कार रैलिंग को तोड़ते हुए भाखड़ा नहर में जा गिरी
दरअसल, सीकर जिले के रींगस में रहने वाले डॉक्टर सतीश पूनिया का परिवार चार दिन पहले हिमाचल घूमने गया था। सोमवार को आनंदपुर साहिब की ओर से वापस लौटते समय घनौली के पास अहमदपुर वाले पुल पर एक तेज रफ्तार बस ने ओवर टेक करते हुए उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें उनकी कार रैलिंग को तोड़ते हुए भाखड़ा नहर में जा गिरी। हादसे में डा. सतीश पूनिया, पत्नी सरिता पूनिया, बेटा दक्ष, बेटी गुडिय़ा, साला राजेश पुत्र घासीराम, उसकी पत्नी व भतीजी नहर में डूब गए।
दो मासूम बच्चों की तलाश अब भी जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को तुरंत नहर में कूदने का आदेश दिया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सभी की सांसे टूट चुकी थीं। फिर भी कड़ी मेहनत कर टीम ने सतीश, सरिता, राजेश व उसकी पत्नी सहित एक बच्चे का शव बाहर निकाल लिया है। दो बच्चों की तलाश अब भी जारी है।
शीशा खोल लगाई जान बचाने की गुहार
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा काफी भीषण था। निजी बस काफी तेज रफ्तार में थी। जो ओवरटेक करते ही कार से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार रैलिंग तोड़ते हुए नहर में गिरी। जिसमें अंदर फंसे परिवार ने कार के शीशे खोलकर एकबारगी जान बचाने की गुहार भी लगाई। लेकिन, चंद सैकंड में ही कार पानी में डूब गई। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने हाइड्रा मशीन मंगवाकर कार को बाहर निकाला।
पर्स से हुई मृतक परिवार की पहचान
घटना के बाद मृतकों की पहचान चिकित्सक की पत्नी सरिता के पर्स से हुई। जो उस समय पानी में ऊपर निकल आया। नजदीकी लोगों ने उसे बहते हुए देखा तो तुरंत उसे पकड़कर उसकी तलाशी ली। जिसमें सरिता का पहचान पत्र मिला। पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने सीकर प्रशासन को इसकी सूचना दी। घटना के बाद सीकर के ठिकरिया गांव में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि सरिता सरकारी शिक्षिका थी।
लोग फेसबुक पर तस्वीरें शेयर कर जता रहे दुख
फेसबुक पर राजस्थान के एक युजर ने लिखा- इससे दर्दनाक और कुछ नहीं हो सकता है। कैसे एक हंसता-खेलता डॉक्टर परिवार हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो गया। भगवान उनकी आत्म को सच्ची शांति दे। इस भयानक घटना से हम बेहद दुखी हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।