- Home
- States
- Rajasthan
- किसान की 'किस्मत' में आग : बीकानेर में फसल बेच जुटाई पाई-पाई, घर की चिंगारी में 15 लाख नोट राख बन हवा में उड़े
किसान की 'किस्मत' में आग : बीकानेर में फसल बेच जुटाई पाई-पाई, घर की चिंगारी में 15 लाख नोट राख बन हवा में उड़े
- FB
- TW
- Linkdin
फसल बेचकर रखा था 15 लाख कैश
दरअसल गांव में एक साथ पांच कच्चे मकानों में आग लगी थी। आग लगने से गनीमत तो ये रही कि जनहानि तो नहीं हुई लेकिन इतनी धन हानि हुई कि अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। पांच कच्चे मकानों में से एक में रहने वाले किसान ने कुछ दिन पहले ही अपनी गेहूं और चने की फसल बेची थी। यह पैसा जल्द ही बैंक में जमा कराया जाना था। बेचे गए अनाज की लागत करीब 15 लाख रूपए थी।
दूसरे दिन ले जाना था बैंक में जमा कराने
इस पैसे को जेवरों वाले बक्से में ही रख दिया गया था। जेवर और पैसा दोनो को दूसरे दिन लेजाकर बैंक में जमा कराना था। पर किसान को कहां पता था कि किस्मत ऐसा खेल खेल देगी और पैसो और रूपए को बैंक ले जाते इससे पहले आग लग गई। आग से बक्से के अंदर रखा पैसा भी जल गया। आग में जले ज्वैलरी की कीमत करीब 18 लाख रुपए की बताई जा रही है।
घर में रखा सामान और अनाज जला
घर में रखे कैश और ज्वैलरी के साथ ही अनाज के बोरे, चने के बोरे, मूंगफली के बोरे और कई अन्य अनाज के साथ घरेलू सामान भी जल गया। जिसकी कीमत करीब 9 लाख से उपर की बताई जा रही है। घर के सामान में बाइक भी जली है। जिसकी कीमत लाखों में है।
पटवारी ने 42 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया
किसान के घर में लगी आग की रिपोर्ट तैयार करने आए हल्का पटवारी रामलाल ने 42 लाख रुपए से ज्यादा के नुकसान का आंकलन किया है। इसके साथ ही उन्होने बताया कि पीड़ित किसान को उसके हुए नुकसान में से कितना पैसा मिलता है यह सरकार के उपर निर्भर करता है। उन्होने हुए नुकसान की रिपोर्ट बना ली है जिसे जल्द ही सरकार को दी जाएगी।