बेटी के रेप के लिए मां ढूंढ़ती थी पैसे वाला आदमी
पहली महिला है चिंकी। दूसरी मां और तीसरी बेटी। दिल्ली की रहने वालीं ये तीनों महिलाएं रेप के आरोप में पुरुषों को फंसाकर ब्लैकमेल करती थीं। बेटी अपनी मर्जी से फिजिकल रिलेशन बनाती थी। इसके बाद मां और केयर टेकर चिंकी ब्लैकमेल करने जाल बिछाती थीं।
13

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने दिल्ली की रहने वालीं तीन ऐसी महिलाओं को अरेस्ट किया है, जो पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करती थीं। इनमें मां-बेटी और उनकी केयर टेकर शामिल है। एक शख्स ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस को इसकी शिकायत की थी। इन तीनों ने यहां वैशालीनगर में रहने वाले शेयर मार्केट और सोलर प्लांट के एक बिजनेसमैन को फंसा रखा था। तीनों ने उससे 6.47 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। वे 15 लाख रुपए की डिमांड कर रही थीं। लेकिन बाकी की रकम लेते हुए पकड़ी गईं। इन महिलाओं को रविवार को टोंक रोड स्थित एक होटल से पकड़ा गया। यहां वे बिजनेमैन से 8.50 लाख लेने आई थीं। पकड़ी गई महिलाओं में अनुराधा (43) और उसकी मां मोली (67) के अलावा उनकी केयर टेकर चिंकी (28) शामिल हैं। ये ग्रेटर कैलाश दिल्ली की रहने वाली हैं।
23
अनुराधा ने 16 जुलाई को राजेन्द्र व्यास व अनिल आहूजा के खिलाफ पुलिस में रेप का केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि जेएलएन मार्ग स्थित एक होटल में नशीला पेय पिलाकर उसके साथ रेप किया गया। हालांकि बाद में वे मामला रफा-दफा करने के लिए 15 लाख रुपए मांग रही थीं। बदनामी के डर से राजेंद्र ने 5 लाख रुपए नकद और 1.47 लाख रुपए अनुराधा के बैंक अकाउंट में जमा करा दिए थे। अनुराधा बाकी पैसों के लिए राजेंद्र पर दबाव डाल रही थी। आखिरकार राजेंद्र पुलिस तक जा पहुंचा।
33
एडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा के मुताबिक, मामले की पड़ताल करने के बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को होटल से गिरफ्तार कर लिया। वे बाकी पैसे लेने आई थीं। जांच में सामने आया है कि मोली पर दिल्ली में 5 लोगों को रेप में फंसाकर ठगी करने के अलावा एक हत्या का मामला दर्ज है। इनकी केयर टेकर चिंकी खुद को मानवाधिकार आयोग की सदस्य बताकर डीलिंग करती थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos