- Home
- States
- Rajasthan
- भाई को शादीशुदा बहन से हुआ प्यार, उससे शादी कर मार डाला, पढ़िए हैरान कर देने वाला यह शॉकिंग क्राइम
भाई को शादीशुदा बहन से हुआ प्यार, उससे शादी कर मार डाला, पढ़िए हैरान कर देने वाला यह शॉकिंग क्राइम
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह सनसनीखेज मामला कोटा जिले के हाड़ोती का है। जहां नरेश मीणा नाम के युवक ने अपनी बुआ की लड़की मौसमी से शादी करके उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने यह कत्ल पत्नी के अवैध संबंध के शक को लेकर किया है। कोटा ग्रामीण पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी इतना बेखौफ और शातिर था कि उसने पत्नी बनी बहन की हत्या करने के बाद शव को बाइक से बाधकर घर से करीब ले गया। जहां उसने चंबल नदी में फेंक दिया। इसके बाद थाने जाकर बीवी के मौसा के खिलाफ उसे भगाकर ले जाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करवा दी। (फोटो प्रतीकात्मक)
बता दें कि आरोपी नरेश मीणा और मौसमी पिछले साल शादी करके समाज से प्रताड़ित होने के चलते जयपुर में रहने के लिए चले गए थे। लेकिन लॉकडाउन में जब युवक को कोई काम नहीं मिला तो वह परेशान रहने लगा। इसके बाद वह दोनों सवाईमाधोपुर के श्याम नगर में एक छोटे से कमरे में किराए पर रहने लगे।
मौसमी से उसका मौसा मिलने के लिए सवाईमाधोपुर आने लगा। जब नरेश कहीं बाहर जाता तो वह घर पहुंच जाता था। आरोपी को पत्नी और उसके मौसा को लेकर दोनों के बीच अवैध संबंध का शक करने लगा। जिसके चलते पति-पत्नी में कई बार बहस भी हुई। फिर आरोपी नरेश ने मौसमी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। (फोटो प्रतीकात्मक)
आज से करीब डेढ़ महीने पहले जब मौसमी के पिता ने अपनी बेटी के अचानक गुम होने की शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने जब नरेश से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने रोते हुए सारी कहानी बयां कर दी। उसने बताया कि वह मौसमी से बहुत प्यार करता था, लेकिन वो अपने मौसा को पसंद करने लगी थी। कई बार समझाने के बाद भी दोनों मिलते रहे। इसलिए मैंने उसको मार डाला (फोटो प्रतीकात्मक)