जमीन में गड़ा धन निकालने के लिए बच्चे की बलि, पिता ने सुनाई कुछ ऐसी कहानी
मालाखेड़ा (Rajasthan) । अंधविश्वास के चलते एक बच्चे की बलि देने का मामला सामने आ रहा है। रविवार की शाम एक खेत में उसका शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक उसके नाक, कान और नाखून कटे हुए थे। आंखों में काजल लगा हुआ था। वहीं, मृतक के पिता ने गांव के ही ढोंगी बाबा कालू बैरवा सहित कई लोगों के खिलाफ धन के लालच में उसके बेटे की बलि देकर हत्या करने की शिकायत पुलिस को दी है। पीड़ित का आरोप है कि बाबा कालू बैरव आदि लोग जमीन में दबा धन निकालने के लिए उसी जगह किसी बच्चे की बलि देने की बातें करते थे। यह घटना अकबरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के नावली गांव की है।
| Published : Dec 28 2020, 10:58 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
नावली निवासी रघुवीर बैरवा के तीन लड़के हैं। इनमें दूसरे नंबर का बेटा निर्मल बाबू (11) शनिवार दोपहर 11 बजे घर से लापता हो गया था। रविवार की शाम गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे बीरप्या का बास में बालक का शव सरसों के खेत में पड़े होने की सूचना दी।
परिवार के लोगों के मुताबिक निर्मल का धड़,नाक, कान और नाखून कटा हुआ था। मौके पर बलि और तंत्र विद्या करने जैसे निशान मिले। वहीं, बच्चे की बलि से आक्रोशित परिवार ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने काफी प्रयास के बाद परिवार के लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। पुलिस के मुताबिक मृतक के पिता रघुवीर का आरोप है कि कालू बैरवा, नंदा, बाल्या, बद्री, रमेश उसके कुटुंब के लोग हैं। कालू बैरवा ढोंग-पाखंड करता है।
मृतक के पिता के मुताबिक आरोपी निःसंतानों को बच्चा कराने, गड़ा धन निकालने आदि के झांसे देकर पाखंड करता रहता है। ये लोग जमीन में दबा धन निकालने के लिए उसी जगह किसी बच्चे की बलि देने की बातें करते थे।
आरोपी कई बार उसके परिवार का नाश करने की धमकी दे चुके। इसके चलते करीब 7 दिन पहले भी रघुवीर ने पुलिस को शिकायत दी थी। तब पुलिस उनके यहां पहुंची भी थी। लेकिन, इसके बाद भी इन लोगों का पाखंड जारी था। फिलहाल, पुलिस आरोपों के आधार पर कार्रवाई में जुट हुई है।