- Home
- States
- Rajasthan
- कोरोना का सितम: रोटी नसीब नहीं हुई तो पैदल ही हजारों किमी दूर अपने गांव निकल पड़े ये लोग
कोरोना का सितम: रोटी नसीब नहीं हुई तो पैदल ही हजारों किमी दूर अपने गांव निकल पड़े ये लोग
जयपुर. कोरोना से बचने के लिए पीएम मोदी की अपील के बाद देश को मंगलवार रात 12 बजे से आने वाले 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है। महामारी का सबसे ज्यादा असर देहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। ना उनके पास रहने के लिए छत है और ना ही पेट भरने के लिए खाना बचा है। इसकी वजह से कई लोगों के काम ठप हो गए हैं। कई ऐसे परिवार हैं जिनको दो दिन से भरपेट खाना तक नसीब नहीं हुआ है। ऐसे हालातों में इन परिवारों ने दिल्ली से अपने-अपने गांव पैदल या रिक्शे के जरिए जाने का फैसला किया। इन परिवारों में कोई बिहार का रहने वाला है तो कोई राजस्थान का। वह पेट के लिए हजारों किमी की दूरी तय करने के लिए निकल पड़े हैं।
| Published : Mar 26 2020, 12:04 PM IST / Updated: Mar 26 2020, 07:51 PM IST
कोरोना का सितम: रोटी नसीब नहीं हुई तो पैदल ही हजारों किमी दूर अपने गांव निकल पड़े ये लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
तस्वीरों में देखिए कैसे मासूम कंधों पर वजन लेकर अपने घर की ओर कूच कर दिए हैं। कोई अपने भाई-बहन को गोद में लिए हुए है तो कोई घर का सामान।
210
इस भावुक तस्वीर में देखिए किस तरह से रोजी-रोटी छिनने के बाद एक बाप अपने मासूमों को कंधे पर लेकर गांव के लिए निकल पड़ा है। जब बस और ट्रेनें बंद हो गईं तो वह पैदल ही चल पड़ा। यह युवक गुजरात से राजस्थान अपने गांव आ रहा है।
310
ऐसा ही एक परिवार है जो करीब 1 हजार किलोमीटर दूरी तय करने के लिए दिल्ली से बिहार पैदल निकल पड़ा है। कंधों पर सामान से भरी बोरी है, फिर भी घर जाने का हौंसला देखने लायक है।
410
लाचारी की यह तस्वीर मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के रहने वाले एक मजदूर परिवार की है। देखिए किस तरह से माता-पिता के पीछे छोटे-छोटे बच्चे भी नन्हें कदमों से चल रहे हैं।
510
तस्वीर में दिखाई दे रहे युवक बिहार के रहने वाले हैं। ये लोग कोरोना के कहर के चलते दिल्ली से अपने राज्य की और पैदल ही निकल पड़े।
610
यह तस्वीर पंजाब के दोआबा के रहने वाले लोगों की है। जो दिल्ली से अपने राज्य की तरफ पैदल निकले हैं।
710
रोजगार छिनने के बाद मजदूर पैदल ही घर जा रहे हैं।
810
यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के मजदूरों की है।
910
झांसी से किसी तरह ये युवक वाराणसी पहुंचे। वाराणसी में भी इनको बिहार जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला। कई दिनों से भूखे-प्यासे यह लोग इधर-उधर साधन की तलाश करते रहे। साधन न मिलता देख ये पैदल ही रेलवे ट्रैक के सहारे समस्तीपुर के लिए निकल पड़े।
1010
यह तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली की है। जब लॉकडाउन होने से एक पहले मजदूर अपने गांव के लिए बोरियों में सामान भरकर पैदल निकल पड़े।