- Home
- States
- Rajasthan
- ऐसे पुलिसवालों को दिल से सलाम, गरीबों की सेवा में सब भूल गए..सड़क पर बैठ कर खा रहे खाना
ऐसे पुलिसवालों को दिल से सलाम, गरीबों की सेवा में सब भूल गए..सड़क पर बैठ कर खा रहे खाना
जयपुर. लॉकडाउन का सबसे ज्यदा असर देश के हजारों गरीब परिवारों पर पड़ रहा है। इस संकट के समय में महामारी से निपटने के लिए देश की खाकी मैदान पर आ गई है। अभी तक आपने पुलिस के हाथों में बंदूक और लाठियां ही देखी होंगी। लेकिन, जब देश कोरोना के संकट से गुजर रहा है तो यह जवान बेसहारा लोगों के लिए मसीहा बन गए हैं। अब इन पुलिसवालों के हाथों में खाने के पैकेट और राशन की बोरियां दिख रहे हैं। इतना ही नहीं वह गरीबों को अपने हाथों से भोजन भी करा रहे हैं। ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें भारत देश के यह जवान सड़क पर बैठ कर खाना खाते नजर आ रहे हैं। उनका भी घर-परिवार है, लेकिन इसके बावजूद भी वह सिर्फ हमारी रक्षा के लिए यूं सड़क पर खाना खाने को मजबूर हैं।
111

इस दौरान देश की पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ गरीबों के लिए मसीहा बनी हुई है। सड़कों पर बैठकर खाना खा रहे पुलिस जवानों की यह तस्वरी कहां कि है फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर सिर्फ उनकी फोटो वायरल हो रही है।
211
तस्वीर में दिखाई दे रहे यह पुलिसकर्मी बिहारी लाल हैं। जिन्होंने लॉकडाउन में एक बुजुर्ग अम्मा जो सड़क पर जीवन जी रही है उनको यकीन दिलाया कि घबराने की बात नहीं है। क्योंकि पुलिस की मेस से रोजाना आपको खाना दिया जाएगा।
311
यह तस्वीर हरियाणा पुलिस की बताई जाती है। जहां पुलिसकर्मी गरीबों के लिए पुलिस मेस में भोजन पकाते और बांटते हुए।
411
यह तस्वीर उत्तराखंड पुलिस की है। जो गरीब परिवारों के लिए खाना लेकर उनके घर तक जा रही है। ताकि इस संकट के समय में कोई भूखा नहीं सोए।
511
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में की है। जहां जवान लाॅकडाउन ड्यूटी के साथ-साथ गरीब और असहाय लोगों के लिए इस तरह खाना खिला रहे हैं।
611
यह तस्वीर इंदौर पुलिस की है। जहां पहले पुलिस ने पहले एक भिखारी के हाथ सैनेटाइज कराए फिर उसको भरपेट खाना खिलाया।
711
तस्वीर में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह पुलिस गरीबों के लिए दूर-दूर बैठाकर खाना खिलाती हुई।
811
यह तस्वीर झारखंड पुलिस की बताई जाती है। जहां पुलिसकर्मी गरीब बच्चों के लिए खाना बांटते हुए।
911
झुग्गी बस्ती में जाकर पुलिसवालों ने गरीबों के लिए राशन-पानी बांटा।
1011
यह तस्वीर हरिद्वार पुलिस की है। जहां लॉकडाउन के दौरान असहायों एवं बेसहारा लोगों खाना खिलाते हुए।
1111
लाॅकडाउन में पुलिस ने मैस में गरीबों के लिए खाना बनाने की व्यवस्था भी की है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos