- Home
- States
- Rajasthan
- पिता ने फूल सी बेटी को मां की गोद से छीन जमीन पर पटक-पटककर मार डाला, पैर पकड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी
पिता ने फूल सी बेटी को मां की गोद से छीन जमीन पर पटक-पटककर मार डाला, पैर पकड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी
बांसवाड़ा. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक राक्षस बने कलयुगी बाप ने अपनी 11 माह की मासूम बेटी को बीच सड़क पर पटक-पटककर मार डाला। इतना ही नहीं आरोपी बच्ची को मौत के घाट उतारने के बाद खुद थाने पहुंच गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना शनिवार को बांसवाड़ा जिले में सल्लोपाट थाना इलाके के गमानाफला गांव में घटी।
| Published : Jun 14 2020, 11:27 AM IST / Updated: Jun 14 2020, 11:34 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता दिलीप शराब पीने का आदि है, वो आए दिन नशे में अपनी पत्नी मनीषा और बेटी के साथ मारपीट करता था। जिसकी वजह से विवाद होता रहता था। इससे तंग आकर पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। शनिवार को आरोपी शराब पीकर बाइक से अपने ससुराल पहुंचा था। जहां वह पत्नी को समझाकर बाइक से उनको लेकर आ रहा था। इसी दौरान दोनों का बीच रास्ते में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर महिला की गोद से अपनी बेटी शिवानी को छीनकर जमीन पर पटक दिया। इतने में उसका मन नहीं भरा तो वह मासूम को लगातार तीन-चार बार सड़क पर पटकता रहा, जिससे उसकी मौत हो गई।
पत्नी उसके हाथ-पैर पकड़ मिन्नतें करती रही बेटी को मत मारिए, लेकिन हैवान ने उसकी एक नहीं सुनी। फिर बच्ची के रोने और महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग दौड़ लगाकर मौके पर पहुंचे तब तक बच्ची दम तोड़ चुकी थी। हालांकि बाद में महिला रोती-बिलखती हालत में बेटी को लेकर अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पांच साल पहले दिलीप से हुई थी। वह रोज शराब का नशा करता था, इसके बाद मेरे साथ-साथ बच्चों को भी मारता था। शनिवार को वो जबरन मुझको और बेटी को बाइक पर बिठाकर ला रहा था। लेकिन वो बाइक रोक कर झगड़ने लगा और बच्ची को जमीन पर पटक दिया। बेटी के सिर से खून बहने लगा वह खून से लथपथ थी, मैं उसके हाथ जोड़ रही थी, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा।
परिजनों और पत्नी की शिकायत पर सल्लोपाट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।