- Home
- States
- Rajasthan
- लोगों की आंखों में आंसू देखकर भावुक हुईं मिनिस्टर की पत्नी और सिलाई मशीन लेकर बैठ गईं मास्क बनाने
लोगों की आंखों में आंसू देखकर भावुक हुईं मिनिस्टर की पत्नी और सिलाई मशीन लेकर बैठ गईं मास्क बनाने
| Published : Apr 02 2020, 02:53 PM IST
लोगों की आंखों में आंसू देखकर भावुक हुईं मिनिस्टर की पत्नी और सिलाई मशीन लेकर बैठ गईं मास्क बनाने
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
नौनंद कंवर ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने चेक गणराज्य का एक वीडियो देखा था। वहां के विशेषज्ञों ने कहा है कि संक्रमण न भी हो, तब भी मास्क लगाएं। इससे बचाव होगा। यही देखकर उन्होंने मास्क बनाकर उन लोगों को बांटना शुरू कर दिए, जो खरीद नहीं सकते।
210
नौनंद कंवर ने बताया कि अमेरिका, इटली और जर्मनी जैसे देशों में कोरोना संक्रमण से हालत खराब है, लेकिन चेक गणराज्य ने काफी कंट्रोल किया है। वहां के लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकलते हैं। कंवर ने बताया कि वे खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रही हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों तक मास्क पहुंचे।
310
यह तस्वीर जयपुर के हवा महल की है। यहां सैनिटाइजेशन का खासा ख्याल रखा जा रहा है।
410
राजस्थान में लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलने वालों को सख्ती से रोका जा रहा है।
510
लॉक डाउन का ज्यादातर लोग पालन कर रहे हैं। अगर ऐसा करते रहे, तो कोरोना का संक्रमण दूर हो जाएगा।
610
जयपुर में चीनी लोगों को क्वांरेटाइन के लिए ले जाती हेल्थ की टीम।
710
राजस्थान में बगैर पास किसी को भी बाहर निकलने की परमिशन नहीं है।
810
जिन इलाकों में संदिग्ध हैं, वहां खास निगरानी रखी जा रही है।
910
सड़क पर निकलने वालों को चेकिंग के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है।
1010
कोरोना के मरीजों की जांच से पहले खुद को संक्रमण से बचाने की तैयारी करते स्वास्थ्यकर्मी।