- Home
- States
- Rajasthan
- जिंदगी हर कदम इक नई जंग है..पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए चला पड़ा यह शख्स
जिंदगी हर कदम इक नई जंग है..पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए चला पड़ा यह शख्स
जयपुर, राजस्थान. कोरोना वायरस के संक्रमण को तीसरे विश्व युद्ध से बढ़कर माना जा रहा है। लेकिन जिस तरह तमाम संकटों से दुनिया उबरती रही है, इस मुसीबत से भी पार पा लेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। इसका कड़ाई से पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान परेशानियां होना लाजिमी है, क्योंकि सबकुछ ठप पड़ा हुआ है। जो जरूरी सुविधाएं हैं, उन पर भी असर पड़ा है। पहली तस्वीर ऐसी ही एक जिम्मेदारी को दिखाती है। पत्नी को कंधे पर उठाकर घर के लिए निकले इस आदमी का सफर चंद फासलों को नहीं, बल्कि 257 किमी का है। उसे बांसवाड़ा आना है। फिर भी इसे उम्मीद है कि 'जीत जाएंगे हम..तू अगर संग है!' इसी में दूसरी तस्वीर जयपुर के एक बच्चे की है, जिसके परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। देखें लॉक डाउन के दौरान की कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin