- Home
- States
- Rajasthan
- जिंदगी हर कदम इक नई जंग है..पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए चला पड़ा यह शख्स
जिंदगी हर कदम इक नई जंग है..पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए चला पड़ा यह शख्स
| Published : Mar 27 2020, 11:31 AM IST / Updated: Mar 27 2020, 11:32 AM IST
जिंदगी हर कदम इक नई जंग है..पत्नी को कंधे पर उठाकर 257 किमी दूर घर के लिए चला पड़ा यह शख्स
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
यह पहली तस्वीर अहमदाबाद से राजस्थान के बांसवाड़ा के लिए निकले दम्पती की है। पत्नी के पैर में फ्रैक्चर है। लॉक डाउन के कारण काम-धंधा बंद होने से इनके लिए अहमदाबाद में रहना मुश्किल हो गया। जब कोई साधन नहीं मिला, तो पति ने कंधे पर पत्नी को बैठाया और पैदल ही बांसवाड़ा के लिए निकल पड़ा। हालांकि यह दूरी थोड़ी-बहुत नहीं, 257 किमी की है। दूसरी तस्वीर जयपुर की है। इस बच्चे के परिजन कोरोना पॉजिटिव निकले थे। उसे भी चेकअप के लिए ले जाया गया। इस दौरान उसकी आंखों में उदासी झलक रही थी।
26
जयपुर में जिस मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मिले थे, उन्हें सील कर दिया गया है। वहां से निकलने वालों को सख्ती से रोका जा रहा है।
36
जयपुर में जिस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वहां दवाओं का छिड़काव करते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।
46
जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य अमला सक्रिय हुआ।
56
जयपुर में जिन घरों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए, उनका सर्वे करतीं आशा सहयोगिनी हेल्थ वर्कर्स।
66
जयपुर का रामागंज एरिया, जहां कोरोना पॉजिटिव मिले थे..वहां हेल्थ वर्कर्स चेकअप के लिए निकले थे।