- Home
- States
- Rajasthan
- जयपुर की बारिश में बहा गरीबों का आटा-नमक, रातभर भूखे बैठे रहे बच्चे..मलबे में गुजारनी पड़ी रात
जयपुर की बारिश में बहा गरीबों का आटा-नमक, रातभर भूखे बैठे रहे बच्चे..मलबे में गुजारनी पड़ी रात
जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर में शुक्रवार को बारिश ने इस तरह तांडव मचाया कि सब कुछ बर्बाद करके रख दिया। 24 घंटे बीत जाने के बाद राजधानी से कई मार्मिक कहानियां सामने आ रही हैं। इस मूसलाधार बारिश की वजह से पिंक सिटी के कई निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुस गया। आलम यह था कि कच्ची बस्तियों में रहने वाले सैंकडों गरीब परिवारों का सारा सामान बह गया। यहां तक की आटा-नमक और खाने का रशन भी नहीं बचा, कई लोगों को अपने रिश्तेदारों के घर जाकर रात गुजारनी पड़ी, तो कुछ ने छतों पर ही रात गुजारी। बारिश ने जिस तरह से तबाही मचाई है उससे अब तक शहर में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। किसी का घर बह गए तो किसी की दुकान का सामान। दर्जनों गाड़ियां भी पानी में बहते हुए मलबे में दब गईं, प्रशासन का मानना है कि इस तबाही से करीब 100 करोड़ के नुकसान हुआ है।

सुबह चार बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने सारे कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। पानी के तेज बहाव की वजह से मिट्टी के टीले में कटाव हो गया। मलबा लोगों के घरों के सामने आकर जम गया । वहीं कई मकानों में 5 से 6 फीट मिट्टी जम गई है। सड़कें नदियां बन चुकी थीं और बाजार से लेकर बस्तियों तक पानी ही पानी नजर आ रहा था। जयपुर के सूत मिल कॉलोनी में कई कई परिवारों को तो पीने का पानी तक नसीब नहीं हुआ। किसी को भूखा सोना पड़ा तो कुछ ने जो थोड़ा बहुत बचा था उससे ही अपने बच्चों का पेट भरा और खुद भूखे रहे। आसपास बनी सभी किराने की दुकानों का सामन बह गया तो कुछ मलबे में दब गया।
तस्वीर में दिखाई दे रहा यह परिवार जयपुर के सूत मिल कॉलोनी में रहता है। लेकिन मूसलाधार बारिश की वहह से उनको अपने रिश्तेदार के घर गुजारनी पड़ी। घर में जो बचा था उसी से बच्चों का पेट भरा।
यह तस्वीर जयपुर के रुक्मणि नगर की है, जहां लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया। पूरी रात लोग घरों से पानी निकलाते रहे।
जब लोग बारिश के कहर का हाल जानने के लिए पीड़ित परिवार वालों के पास पहुंचे तो एक बुजुर्ग महिला देखते ही रोने लगी और मदद की गुहार लगाती रही। वह बार-बार यही कह रही थी कि इस बारिश ने हमारा सारा सामान बहा दिया।
लोग मदद करने पहुंचे तो खाने के सामान को लेने के लिए बच्चों ने भीड़ लगा ली।
बारिश के कहर के बाद दूसरे दिन शनिवार को शहर की सामाजिक संस्थाओं ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री बांटी।
तस्वीर में देखिए किस तरह युवक अपने घर से पानी निकाल रहा है।
तस्वीर में देख सकते हैं कि जयपुर के जल महल में किस तरह से बारिश का पानी भर हुआ है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।