- Home
- States
- Rajasthan
- रक्षाबंधन पर न्यूयॉर्क से आई ये राजकुमारी: जीतीं हैं लग्जरी लाइफ, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं मात
रक्षाबंधन पर न्यूयॉर्क से आई ये राजकुमारी: जीतीं हैं लग्जरी लाइफ, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं मात
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, गौरवी कुमारी जयपुर राजघराने की तीसरी पीढ़ी हैं। उनकी मां सांसद दिया कुमारी सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद हैं। सोशल वर्क में एक्टिव रहने वाली दिया कुमारी ने हाल ही में तिरंगा यात्रा भी निकाली थी।
अब बात करते हैं गौरवी की। जयपुर में स्कूलिंग के बाद हाई स्टडीज के लिए न्यूयॉर्क गई गौरवी कुछ समय पहले ही वापस लौटी हैं। हाल ही में तीज माता के त्यौहार के दौरान दीया कुमारी ने गौरवी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह वीडियो पूजा पाठ के दौरान लिया गया था।
गौरवी के बड़े भाई पद्मनाभ और उनसे छोटे भाई और हैं। दोनों के लिए यह रक्षाबंधन विशेष है क्योंकि इस बार गौरवी भी उनके साथ है। गौरवी की पर्सनल लाइफ के बारे में अगर बात करें तो उन्हें पोलो खेलना पसंद है। साथ ही वह घुड़सवारी का शौक भी रखती हैं। राजकुमारी होने के बावजूद वे बेहद पर्सनल लाइफ जीना पसंद करती हैं।
गौरवी वर्तमान में जयपुर शहर के त्रिपोलिया बाजार के नजदीक स्थित सिटी पैलेस में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बेहद कम फोटोज हैं।
गौरवी के बारे में बताया जाता है कि उनको प्रकृति-पर्यावरण और बच्चों से ज्यादा लगाव है। जिसके चलते उन्हें अक्सर ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते देखा गया है। कुछ महीनों पहले ही गौरवी ने जयपुर स्थित सिटी पैलेस संग्रालय में 'सांस्कृतिक विरासत परिक्षण शिविर' का आयोजन किया था।
गौरवी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यह उनका सौभाग्य है कि उनका जन्म एक राजपरिवार में हुआ। लेकिन उन्हें राजकुमारी की तरह नहीं एक आम लड़की की तरह रहना पसंद है। उन्हें ना तो राजनीति में कोई दिलचस्पी है और ना ही बिजनेस में। वह तो एक सामान्य लड़की की तरह अपना जीवन जीना चाहती हैं।
गौरवी ने आज से चार साल पहले 2017 में पैरिस में हुए एक चर्चित इवेंट 'ले बॉल' में भारत को रिप्रेजेंट किया था। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें-आखिर कौन है वह शख्स जिसे IAS टीना डाबी बांधती हैं राखी, नहीं कोई सगा भाई...