- Home
- States
- Rajasthan
- एक परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत: भाई-बहन और माता पिता सब मारे गए..सिर्फ 3 साल की बच्ची जिंदा बची
एक परिवार के 8 लोगों की दर्दनाक मौत: भाई-बहन और माता पिता सब मारे गए..सिर्फ 3 साल की बच्ची जिंदा बची
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट मंगलवार रात दो बजे राजस्थान के टोंक जिले के नेशनल हाईवे 52 पर पक्का बंधा इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि जीप सवार लोग तेज रफ्तार में आ रहे थे, इसी दौरान ट्रेलर ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप पुलिया से टकराकर बुरी तरह से पिचक गई और उसमें सवार लोग फंस गए।
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन और जेसीबी मंगवाकर घायलों को बाहर निकाला गया। कुछ लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि कुछ की सांसे चल रहीं थीं, जख्मी लोगों की अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन पहुंचने के बाद उनकी भी मौत हो गई। घटना स्थल पर टोंक जिले के एसपी ओमप्रकाश, एडीएम सुखराम खोखर, डीएसपी चन्द्रसिंह रावत सहित टोंक सर्किल के सभी थानाधिकारी पहुंचे हुए थे।
परिवार के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश जीरापुर के रहने वाले दो चचेरे भाई ललित और पवन 25 दिन पहले पैदल खाटू श्याम के दर्शन करने पहुंचे थे। इन्हीं भाइयों को लेने के लिए यह परिवार दो गाड़ियों से लेने के लिए आया था। सभी खाटू श्याम के दर्शन कर रात को साढ़े आठ बजे रवाना हो गए थे। लेकिन देर रात आगे चल रही गाड़ी के साथ हादसा हो गया। हादसे में एक चचेरा भाई पीछे की गाड़ी में होने कारण बच गया, लेकिन पैदल आने वाले दूसरे चचरे भाई और उसके साथ बैठे उसके सगे भाई की भी मौत हो गई।
बता दें कि यह हादसा इतना भयानक था कि सड़क पर खून ही खून बह रहा था। इसके अलावा हादसे की शिकार होने वाली कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। गाड़ी में लोग इतने बुरी तरह से फंसे हुए थे कि उनको निकालने के लिए कार का बोनट काटना पड़ा।
जिन लोगों की इस हादसे में मौत हुई है उनमें दो सगे भाई रामबाबू और श्याम शामिल हैं। वहीं रामबाबू के एकलौते बेटे नयन और श्याम के बेटे ललित की भई मौत हो गई। रामबाबू और श्याम की चचेरी बहनें ममता और बबली ने भी दम तोड़ दिया। साथ ही ममता के बेटे अक्षत की भी मौत हो गई। बता दे कि इस हादसे में एक 3 साल की बच्ची नन्नू जिंदा बची है, जिसे हादसे में खरोंच तक नहीं आई।
अस्पताल में पहुंचे पुलिस अफसर पीड़ित परिवार के बारे में जानकारी लेते हुए।