- Home
- States
- Rajasthan
- लॉकडाउन में बुआ-भतीजे को लगा प्रेम रोग, इश्क परवान चढ़ा तो सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीर
लॉकडाउन में बुआ-भतीजे को लगा प्रेम रोग, इश्क परवान चढ़ा तो सामने आई दिल दहला देने वाली तस्वीर
धौलपुर (राजस्थान). आपने अक्सर सुना है कि प्यार अंधा होता है, इसमें पड़ने वाले लोग कुछ भी कर जाते हैं। क्योंकि प्यार जात-पात, उम्र, रिश्ते-नाते नहीं देखता। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान से सामने आया है। जहां बुआ और भजीजे को एक-दूसरे से प्यार हो गया। जिन्होंने शादी कर जिंदगीभर साथ रहने की कसमें खाईं। लेकिन, जैसे ही उनके इश्क के बारे में परिजनों को पता चला तो उन्होंने दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह खौफनाक वारदात धौलपुर के राजाखेड़ा थाने इलाके में हुई। जहां शनिवार के दिन युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। लड़के ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो वहीं इलाज के लिए ले जाते समय लड़की की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उनको हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक, प्रेम करने वाले युवक और युवती एक ही कुटुंब के थे जो रिश्ते में बुआ भतीजे लगते थे। वह एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे, एक दिन लड़की के घरवालों को उनके बारे में पता चल गया। तो उन्होंने दोनों को समझाया पर इसके बाद भी वह चोरी-छिपे मिलते रहे। शनिवार को दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया तो इस बात को लड़की का परिवार बर्दाश्त नहीं कर पाया।
लड़की के घरवालों ने करीब आधा दर्जन लोगों प्रेमी युगल की कुल्हाड़ी, सरियों, डंडों से बुरी तरह मारपीट कर दी। वह बुरी तरह चीखने लगे,उनकी आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे गांव में दहशत फैल गई।
लड़के के घरवालों ने जब बेटे को इस हालत में देखा तो वह घटना स्थल पर पहुंचे और लड़की के परजिनों से मिन्नतें करते रहे। लेकिन वह नहीं माने और मारपीट करते रहे। इसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।
वारदात का पता चलते ही जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल, एसडीएम संतोष गोयल, पुलिस उपाधीक्षक मनिया वासुदेव भी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन की गई। युव और युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर राजाखेड़ा स्थित शहीद राघवेंद्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है।