- Home
- States
- Rajasthan
- स्कूटर से पूरे गांव में घूमता रहा फिलिपींस से आया छात्र, किराने की दुकान पर मजमा जमाने वालों की फूलीं सांसें
स्कूटर से पूरे गांव में घूमता रहा फिलिपींस से आया छात्र, किराने की दुकान पर मजमा जमाने वालों की फूलीं सांसें
जयपुर, राजस्थान. कोरोना को लेकर लापरवाही बरतना एक छात्र सहित कई लोगों के लिए मुसीबत बना गया है। राजस्थान के अलवर का रहने वाला एक छात्र पिछले दिनों फिलिपींस से लौटा है। तब उसमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। वो बिंदास अपने स्कूटर पर गांवभर में घूमता रहा। इस दौरान वो गांव की एक किराना दुकान पर खूब जाता रहा। वहां लोगों का मजमा जमता था। अब उसे सतर्कता के तौर पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उसमें कोरोना जैसे लक्षण थे। इसकी जानकारी गांववालों को पता चली, तो उनके हाथ-पांव फूल गए। यह मामला अलवर जिले के बहरोड के मिलकपुर गांव का है। युवक की मां एएनएम हैं, जबकि भाई बहरोड़ में एक बैंक में जॉब करता है। मां की ड्यूटी कोरोना संक्रमण को रोकने सर्वे में लगी है। लोगों का कहना है कि इन लोगों के घर पर आइसोलेशन का कोई नोटिस चस्पा नहीं किया गया। इससे लोगों को जानकारी नहीं लगी। युवक 18 मार्च को फिलिपींस से गांव आया था। उसे अब 29 मार्च को सामान्य अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। अगले दिन उसके पिता व भाई को अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि सभी की रिपोर्ट सामान्य हैं। आगे देखिए लॉक डाउन के दौरान राजस्थान की कुछ तस्वीरें..
- FB
- TW
- Linkdin