- Home
- States
- Rajasthan
- सिंगर बेटी ने किया ऐसा कारनामा कि पिता ने दर्ज कराई FIR, लॉकडाउन में मुंबई से आई थी घर
सिंगर बेटी ने किया ऐसा कारनामा कि पिता ने दर्ज कराई FIR, लॉकडाउन में मुंबई से आई थी घर
अलवर, राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां इंडियन आइडल फेम सिंगर रेणु नागर अपने एक दोस्त के साथ भाग गईं। सिंगर के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि रवि नट नाम का शख्स उनकी बेटी को बहला फुसलाकर जबरन भगाकर ले गया है।

दरअसल, यह मामला 30 जून की रात का बताया जा रहा है, जहां सिंगर रेणु अपने दोस्त रवि नट के साथ भाग गई। हालांकि पिता ने यह आरोपी युवक के खिलाफ लगाया है। उनका कहना है कि उनकी बेटी को वह जबरन अपने साथ लेकर गया है।
जानकारी के मुताबिक, रवि पिछले तीन साल से रेणु के पिता के पास अलवर में गायन-वादन और तबला बजाना सीख रहा था। इसी दौरान उसकी और रेणु की दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। रेणु सिंगिंग में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गई, लेकिन वह लॉकडाउन में वह अपने घर अलवर आ गई और वह रवि के साथ भाग गई।
महिला थाने के थाना प्रभारी चौथमल ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी के मुतबिक, दोनों के नंबर फिलहाल बंद बता रहे हैं। नंबरों को साइबर सेल सेल को सुपुर्द किया गया है , जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके ।
प्रभारी चौथमल ने बताया कि लड़की व आरोपी दोनों ही बालिग हैं। फिलहाल हम उनको तलाश कर रहे हैं, लड़की के मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि 2018 के इंडियन आइडल सीजन 10 में भाग सिंगर रेणु नागर भाग ले चुकी हैं। इतना ही नहीं वह इंडियन आइडल फेम भी रह चुकी हैं।
रेणु की 16 साल की उम्र में रियलिटी शो 'सारेगामापा' में एंट्री हुई थी, लेकिन उस वक्त ना कुछ एक्सप्रेस करना आता था और ना ही मुंबई जैसे शहर को अच्छे से समझ पाई थीं।
रेणु ने छह साल बाद इंडियन आइडल सिलेक्ट होने के बाद उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। वह कई इंटरनेशनल कॉन्सर्ट में परफॉर्मेंस कर चुकी हैं।
सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ रेणु नागर।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।