- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान की बेटी अपने फैसले से पूरी दुनिया में लहरा रही परचम, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद छोड़ दी नौकरी
राजस्थान की बेटी अपने फैसले से पूरी दुनिया में लहरा रही परचम, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद छोड़ दी नौकरी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, पल गहलोत सिरोही की रहने वाली हैं। इंजीनियर की पढ़ाई जोधपुर से करने के बाद कुछ महीने एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी भी की। लेकिन उनका मन नहीं भरा, क्योंकि वह योग में अपना करियर बनाना चाहती थीं। फिर पल ने योग की शिक्षा ली और आज उनकी पहचान एक कुशल योग शिक्षिका के रूप में होती है। पल के इस फैसले से उनके माता पिता और दोस्त सभी खुश हैं।
बता दें कि सिरोही की पल गहलोत के पास अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस व जर्मनी सहित कई देशों छात्र को योग की शिक्षा लेने के लिए आते हैं।
लॉकडाउन में पल गलहोत ऋषिकेश की विन्यासा योग एकेडमी में देश और दुनिया के लोगों को योग की शिक्षा दे रही है।
कोरोना की महामारी को दूर करने के लिए वह लोगों से कहती हैं, कि अगर आप लोग नियम से रोज योगा करेंगे तो यह बीमारी आपको छू भी नहीं पाएगी। कई संक्रमित मरीज इन दिनों उनसे ठीक होने के लिए योगा की टिप्स ले रहे हैं। वह जिस तरह से लोगों को योग सिखाती हैं उनके इस हुनर का हर कोई दीवाना है।
लॉकडाउन खुलने के बाद पल गहलोत के आगामी के दिनों में नेपाल, थाईलैंड व श्रीलंका में योग शिविर लेने के बाद अब क्रोएशिया व अल्बानिया में योग शिविर होंगे।