- Home
- States
- Rajasthan
- सोशल मीडिया पर सुपरहिट हुई इस अफसर की शादी: तस्वीरें पर यूजर ने पूछे मजेदार सवाल, जो जवाब मिले वो दिलचस्प थे
सोशल मीडिया पर सुपरहिट हुई इस अफसर की शादी: तस्वीरें पर यूजर ने पूछे मजेदार सवाल, जो जवाब मिले वो दिलचस्प थे
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह बात कर रहे हैं भारतीय राजस्व के अधिकारी विकास प्रकाश सिंह की, जिन्होंने 28 जनवरी को लव मैरिज की हुई है। विवाह के बाद अधिकारी ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया था। जैसे ही उन्होंने अपनी तस्वीरों को पोस्ट किया वैसे ही यूजर्स के कमेंट आने लगे।
ट्विटर पर इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही सवालों की झड़ी लग गई। एक यूजर ने अधिकारी से पूछा कि सर आपको इस शादी में कितने करोड़ दहेज मिले हैं? इसका जवाब विकास प्रकाश सिंह ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दिया। उन्होंने कहा-जब करोगे तब समझ आएगा कि लव मैरिज में बीवी मिलना ही बहुत बड़ी बात है।
सोशल मीडिया पर यूजर के सवाल यहीं नहीं रुके, दूसरे यूजर ने आईआरएस अधिकारी से पूछा ये बताओ की आप दोनों के माता-पिता इस शादी से दुखी क्यों दिखाई दे रहे हैं? तो अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा-मेरे पिता जी कम ही हसंते हैं, फोटोज में तो बिल्कुल नहीं।
यूजर के सवाल यहीं नहीं रुके तीसरे ने पूछ लिया कि यह बताइए कि आपने पहले अपना करियर बनाया था या पहले प्यार किया था? विकास प्रकाश सिंह ने इसका जवाब देते हुए कहा-दोनों साथ-साथ..लेकिन आप इसे अपनी रिस्क पर ही ट्राई करना।