- Home
- States
- Rajasthan
- रातरातों स्टार बन गई ये सरकारी टीचर, लाखों लोग स्टाइल के दीवाने-देखें खूबसूरती की तस्वीरें
रातरातों स्टार बन गई ये सरकारी टीचर, लाखों लोग स्टाइल के दीवाने-देखें खूबसूरती की तस्वीरें
जयपुर, राजस्थान में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से देखा जा रहा है। जिसमें एक महिला जयपुर के पत्रिका गेट पर तैरती हुई नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले अपलोड हुए इस वीडियो को अब तक करीब 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। दरअसल यह वीडियो राजस्थान की ही रहने वाली एक की सरकारी टीचर का है। जो इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ ऐसे वीडियो बनाती रहती है। टीचर को खुद भी नहीं पता था कि उनके एक ही वीडियो को इतने ज्यादा व्यू मिलेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
यह टीचर राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली आशा गोठवाल है। जो अपनी बेटी प्रांजली के साथ इंस्टाग्राम पर और वीडियो बनाती रहती है। दोनों मां बेटी अब तक कई वीडियो और रील बना चुकी है। लेकिन इस बार मां आशा गोठवाल का पत्रिका गेट पर यह वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है।
टीचर के वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वही करीब 1 लाख लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर आशा के 30 हजार फॉलोअर्स हैं। जबकि उनकी बेटी के दो लाख से ज्यादा। आशा का वीडियो वायरल होने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है।
दौसा जिले की टीचर आशा आज भले ही इस वीडियो से सुर्खियां बटोर रही हो। लेकिन यह इंस्टाग्राम की रील्स हमेशा से विवादों का कारण रही है। यह वीडियो बनाना उनको पहले महंगा पड़ चुका है।
करीब 1 साल पहले राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में एक युवती को दरगाह में जिमनास्टिक करते हुए रील बनाना इतना महंगा पड़ गया की दरगाह प्रबंधन ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता भी हो गया।
कुछ दिन पहले ही एक युवती ने जयपुर अजमेरी गेट पर सड़क पर ट्रैफिक के बीच डांस किया था।जिसका वीडियो भी चर्चा में रहा था। प्रशासन ने कार्रवाई तक के आदेश दे दिए थे।