- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में पहाड़ से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न: बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे
राजस्थान में पहाड़ से लेकर रेगिस्तान तक नए साल का जश्न: बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना से आजादी मिलने के दो साल बाद लोगों में नया साल का जश्न मनाने के लिए जबरदस्त उत्साह है. राजस्थान में होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. पर्यटकों के आने से 80 प्रतिशत होटल फुल हो चुके हैं.
नए साल में होने वाले कार्यक्रम किसी फार्म हाउस पर है तो कोई किसी पांच सितारा होटल में रखे गए है। टिकटों की कीमत के हिसाब से न्यू ईयर इवेंट में लोगों को मनोरंजन मिलेगा।
अभी बात जब राजस्थान की हो और यहां दूसरे राज्यों या देशों से कोई सैलानी नया साल मनाने नहीं आए। ऐसा हो ही नहीं सकता। राजस्थान में इस बार नया साल मनाने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक पहुंच रहे हैं।
हाल ही में पिछले 3 दिनों से बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और उनकी पत्नी कटरीना कैफ जोधपुर और पाली में अपने शादी की एनिवर्सरी का एक साल एक महीना इंजॉय कर रहे हैं।
वहीं के साथ कैटरीना की कुछ बहने भी राजस्थान के टूर पर ही है। वहीं बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अर्जुन कपूर अनिल कपूर और मलाइका अरोड़ा भी राजस्थान में ही इस बार अपना नया साल मनाएंगे।new year2023
चारों लोग राजस्थान के सवाई माधोपुर पहुंच चुके हैं। यहां वह पांच सितारा होटलों में रुके हुए हैं। यहां आने के बाद ये सभी सितारे टाइगर सफारी का आनंद भी लेंगे।
अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा वरुण धवन को राजस्थान में राजस्थानी खाना दाल चूरमा बाटी और यहां खाना बनाने का तरीका बेहद पसंद आ रहा है।
एक्टर विकी कौशल और कैटरीना कैफ जहां जोधपुर और पाली में जवाई लेपर्ड की सफारी करते हुए पहाड़ों पर बैठ कर फोटो खिंचा रहे हैं। इसे वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड भी कर रहे हैं। new year 2023 celebation
इतना ही नहीं रणथंबोर की होटलों में बाघों के पैर के निशान की फोटो भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर रहे हैं।
साथ ही राजस्थानी म्यूजिक भी उनके द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी बीती शाम जैसलमेर पहुंच चुके हैं। वह राजस्थान में रेतीले धोरों के बीच ही नया साल मनाने वाले हैं।
आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में आज करीब 5 हजार से ज्यादा न्यू ईयर के इवेंट है। इन में टिकटों की कीमत भी 1हजार से शुरू होकर करीब 3.5 लाख रुपए तक है।