- Home
- States
- Rajasthan
- पानी को लेकर भटकती रही मां, जब बच्चा प्यास से मर गया..तो घंटों उसे उठाने की कोशिश करती रही
पानी को लेकर भटकती रही मां, जब बच्चा प्यास से मर गया..तो घंटों उसे उठाने की कोशिश करती रही
जयपुर, राजस्थान. यह तस्वीर कलेजा चीरती है। भीषण गर्मी के बीच लॉकडाउन के चलते पशु-पक्षियों की जिंदगी पर भी भूख-प्यास से मौत मंडराने लगी है। उनका ख्याल रखने वाला कोई नहीं है। न कहीं पानी मिल रहा और न ही कहीं कुछ खाने को। यह तस्वीर वन विभाग के मुख्यालय से 2 किमी दूर की है। इस बंदरिया का बच्चा प्यास से मर गया। यह घटना जहां हुई, वो एक पर्यटक स्थल झालान है। यहां आमतौर पर अच्छी-खासी भीड़ रहती है। लेकिन लॉकडाउन के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। बताते हैं कि यह बंदरिया पानी की आस लेकर सरकारी पार्क पहुंची थी, लेकिन वहां भी उसे पानी नसीब नहीं हुआ। कुछ देर बाद उसका बच्चा निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ा। मां उसे उठाने की कोशिश करती रही, लेकिन वो दम तोड़ चुका था। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वनमंत्री सुखराम विश्नोई ने बार-बार यही कहते रहे कि पानी का पूरा प्रबंध है। फिर भी मामला दिखवाते हैं।
| Published : May 26 2020, 11:19 AM IST / Updated: May 26 2020, 11:24 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
बच्चे की मौत के बाद बंदरिया(लंगूर) उसे छाती से लगाकर बैठी रही। कभी उसके बाल सहलाती, तो कभी मुंह से मुंह लगाकर उठाने की कोशिश करती।
यह तस्वीर जयपुर की है। गर्मी के बीच बेसुध होकर जब एक बंदर सड़क पर गिर पड़ा, तो उसके साथी उसे उठाने की कोशिश करते रहे।
यह तस्वीर पिछले दिनों नई दिल्ली में सामने आई थी। लॉकडाउन के कारण शहरी क्षेत्रों में रह रहे जानवरों को खाने की दिक्कतें होने लगी हैं। ऐसे में कुछ एनिमल लवर्स उनके लिए खाने का प्रबंध कर रहे हैं।
यह तस्वीर राजस्थान की है। लॉकडाउन के दौरान लोग जानवरों का भी ख्याल कर रहे हैं।
यह तस्वीर जयपुर की है। गर्मी से बेहाल एक गाय पुलिसवालों के लिए लगाए गए टैंट में आकर बैठ गई।
यह तस्वीर पिछले दिनों नई दिल्ली से सामने आई थी। यह तस्वीर खूब वायरल हुई थी। इसमें कुत्ते एक दुकान के आगे कुछ खाने की उम्मीद में बैठे हैं।