- Home
- States
- Rajasthan
- अपशगुन लेकर आई नई कारः यूपी से खाटूश्याम दर्शन करने आ रहे परिवार का मौत ने रोक लिया रास्ता, 2 को ले गई साथ
अपशगुन लेकर आई नई कारः यूपी से खाटूश्याम दर्शन करने आ रहे परिवार का मौत ने रोक लिया रास्ता, 2 को ले गई साथ
- FB
- TW
- Linkdin
नई कार लेने के बाद परिवार के लोगों ने लॉन्ग ड्राईव का प्रोग्राम बनाया। यूपी निवासी परिवार ने राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम जी के दर्शन करने की तैयारी की।
बुधवार को दौसा जिले से होते हुए कार चालक जयपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान जयपुर के बस्सी में दौसा मनोहरपुरा हाइवे पर भावनी गांव के नजदीक चालक अचानक कार से संतुलन खो बैठा और कार बेकाबू हो गई।
कार की रफ्तारी इतनी तेज थी कि कार हाइवे पर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरी और वहां भी करीब सौ फीट दूर जाकर रुकी। मौके पर ही कार सवार आशीष चैरसिया और जय प्रकाश चैरसिया ने दम तोड़ दिया। चैरसिया परिवार यूपी के छतरपुर का रहने वाला है।
पुलिस ने बताया कि दो मौतों के अलावा राहुल , खुशबु, हरबाई, साधना देवी, शांति देवी, अनिल, हिमांशी, भगवती देवी, निशांत और प्रियंका गंभीर घायल हो गए। निशात की उम्र सिर्फ डेढ़ साल है और प्रियकां की उम्र तीन साल है।
आठ सीटर कार में परिवार के बारह लोग सवार थे। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दे दी गई है। अधिकतर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दे कि राजस्थान में हर साल रोड एक्सीडेंट में हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गवा देते है। इसके चलते ही प्रदेश सरकार जल्दी ही रोड सेफ्टी टैक्स लगाने की तैयारी करने जा रही है।संभावना है कि इसकी घोषणा अपने बजट में कर सकती है।