- Home
- States
- Rajasthan
- जयपुर के इंजीनियर का कमाल: बना दी दुनिया की सबसे अनोखी घंटी, 8 किमी दूर तक सुनाई देती है आवाज
जयपुर के इंजीनियर का कमाल: बना दी दुनिया की सबसे अनोखी घंटी, 8 किमी दूर तक सुनाई देती है आवाज
- FB
- TW
- Linkdin
इसे तैयार करने वाले इंजीनियर प्रांजल ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट कोटा के लिए साल 2022 अप्रैल से इस घंटे के लिए काम शुरू किया था। यह काम 5 दिनों में पूरा हुआ। जिसमें 3 सीएडी मॉडलिंग विश्लेषण जैसे कई चरण शामिल थे। सभी पूरा करने के बाद इस घंटी को असेंबल किया गया और फिर इसकी पोस्ट प्रोसेस शुरू कर इससे कई तरह की धातुओं और शीसे रेशा मैट के साथ इस घंटी को तैयार किया गया।
घंटी को तैयार करने में करीब 4 से 6 महीने लग गए। इस घंटी की सबसे खास बात यह है कि जब इसे कोई सामान्य व्यक्ति चीन की मदद से खींचेगा तो इसकी आवाज करीब 8 किलोमीटर दूर भी सुनाई दी जाएगी।
इस घंटी को तैयार करने वाले प्रांजल का मानना है कि यह घंटी गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी जगह बनाई गई। क्योंकि ऐसी घंटी आज तक न तो कभी बनी है और नहीं बनेगी। फिलहाल प्रांजल ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है ऐसे में अब देखना होगा कि कब तक राजस्थान में हुआ यह इनोवेशन क्या रंग दिखाता है।
इसे तैयार करने वाले इंजीनियर प्रांजल ने बताया कि जब उन्हें इसका ऑर्डर मिला तो तभी से उनके लिए एक चुनौती से कम काम नहीं था। करीब 12 से ज्यादा लोगों की टीम ने दिन रात मेहनत की जिसके बाद यह सब कुछ संभव हो पाया है।
इस घंटे की कीमत भी करीब 10 लाख से ज्यादा है क्योंकि इसमें विभिन्न तरह की धातुओं का भी उपयोग किया गया है। फिलहाल इसे कोटा के चंबल रिवर फ्रंट में भी एस्टेब्लिश होने में भी करीब 15 दिन का समय लगेगा।