- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में कल से छूमंतर होगी कड़ाके की सर्दी: उससे पहले देखिए कैसे बर्फ की चादर ने पेड़-फसलों को ढक लिया
राजस्थान में कल से छूमंतर होगी कड़ाके की सर्दी: उससे पहले देखिए कैसे बर्फ की चादर ने पेड़-फसलों को ढक लिया
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान में यदि आज के तापमान की बात करें तो सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री और जोबनेर में -2.5 डिग्री दर्ज किया गया है। हालांकि तापमान में 2 डिग्री की बढ़त भी दर्ज की गई है।
इसी तरह माउंट आबू में भी तापमान जमाव बिंदु के नजदीक ही रिकॉर्ड हुआ। हालांकि तीनों इलाकों में आज सुबह के समय शहर का असर कम रहा लेकिन खेतों और फसलों में बर्फ ही बर्फ देखने को मिली।
फिलहाल मौसम विभाग निदेशक के राधेश्याम शर्मा की मानें तो राजस्थान में अब कड़ाके की सर्दी का दौर एक बार खत्म सा हो चुका है। आगामी 1 सप्ताह तक राजस्थान में तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
इससे कड़ाके की सर्दी से भी लोगों को राहत मिलने वाली है। वही 23 से 24 जनवरी के बीच इस देश के उत्तरी भागों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है।
इसके असर से राजस्थान, पंजाब समेत कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान के कई इलाकों जैसे झुंझुनू श्रीगंगानगर चूरू में तो बारिश की संभावना के साथ साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
हालांकि इस बारिश और ओलावृष्टि के बाद लोगों को सर्दी का एहसास भले ही होगा लेकिन तापमान में बेहद मामूली गिरावट भी दर्ज होगी। इसके बाद फरवरी महीने के आधे महीने तक लोगों को तेज सर्दी का एहसास होगा।