- Home
- States
- Rajasthan
- 'जब घायल हुआ हिमालय, खतरे में पड़ी आज़ादी... जब तक थी सांस लड़े वो, फिर अपनी लाश बिछा दी'
'जब घायल हुआ हिमालय, खतरे में पड़ी आज़ादी... जब तक थी सांस लड़े वो, फिर अपनी लाश बिछा दी'
जयपुर, राजस्थान. शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से लोहा लेते भारत के 5 जांबाज शहीद हो गए। शहीद जवानों में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसआई एसए काजी शामिल हैं। आतंकवादी हों या सरहद पार के दुश्मन, भारत के जांबाजों ने जरूरत पड़ने पर अपनी जान देकर देश की रक्षा की है। यह सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है। हंदवाड़ा की घटना के मद्देनजर हम आपको एक ऐसे ही जांबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे फरवरी में दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। बेशक उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसे जांबाजों को देश सलाम करता है। पढ़िए..राजस्थान के शहीद राजीव शेखावत की कहानी...

तुम भूल न जाओ उनको इसलिये कही ये कहानी: देशभक्ति के जज्बे से जुड़ी यह इमोशनल कहानी शहीद राजीव सिंह शेखावत की है। वे 8 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हो गए थे। शहादत से 2 दिन पहले राजीव ने मां पुष्पा कंवर को फोन करके गर्व से कहा था कि उसने पाकिस्तानी बंकर तोड़ दिए हैं। वो अपनी टुकड़ी में सबसे आगे चल रहा था। यह सुनकर मां का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था।
राजीव की मां पुष्पा बताती हैं कि उनके पति शंकरसिंह भी सेना में थे। 18 फरवरी 1984 को जब वे जम्मू-कश्मीर में तैनात थे, तब आर्मी हॉस्पिटल में राजीव का जन्म हुआ था। तब नर्स ने कहा था कि आपके यहां बहादुर बेटा जन्मा था। अब 36 साल बाद सचमुच साबित हो गया कि उनका बेटा बहादुर था।
उल्लेखनीय है कि भाबय के लुहाकना खुर्द निवासी राजीव सिंह शेखावत अगले साल रिटायर होने वाले थे। अपने पति की शहादत की खबर सुनकर उनकी पत्नी दहाड़ मारकर रो पड़ी।
राजीव के पिता सूबेदार से रिटायर हुए थे। उनके ससुर भंवरसिंह भी सेना में हैं। परिवार को खुशी है कि वे देश के लिए काम आ रहे। उल्लेखनीय है कि राजीव सिंह 17 साल की नौकरी पूरी कर चुके थे। अगले साल वे रिटायर होने वाले थे।
अपने पिता को मुखाग्नि देते समय राजीव के बेटे अधिराज ने कहा कि वो दुश्मन से अपने पिता की मौत का बदला जरूर लेगा। वो भी सेना में जाएगा। राजीव जनवरी में ही श्रीगंगानगर से जम्मू-कश्मीर में तैनात हुए थे। वे अपने घर में इकलौते बेटे थे। उनकी एक बड़ी बहन सीमा कंवर है। बहन ने कहा था कि उसका भाई अमर हो गया है।
बता दें कि इसी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में ये पांच बहादुर शहीद हुए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।