- Home
- States
- Rajasthan
- तस्वीर ने रुलायाः पिता के गालों पर हाथ फेरते हुए 7 साल की बेटी ने कहा- पापा! जग जाओ ना, दिवाली है...
तस्वीर ने रुलायाः पिता के गालों पर हाथ फेरते हुए 7 साल की बेटी ने कहा- पापा! जग जाओ ना, दिवाली है...
झुंझुनू. राजस्थान में झुंझुनू का एक लाल दिवाली के पहले इस दुनिया से चला गया। शुक्रवार को 7 साल की बेटी ने सिर पर तिरंगा बांधकर पिता को अंतिम विदाई दी। इससे पहले जब बेटी ने पिता के गालों पर हाथ लगाकर उन्हें उठाने की कोशिश की तो वहां पर मौजूद हर कोई रो पड़ा। मासूम ने पापा के गाल पर हाथ रखकर कहा- पापा दिवाली है, जाग जाओ ना....। इस ह्रदय विदारक दृश्य को देखकर वहां मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। बता दें, बेंगलुरू में जय सिंह को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से इनका निधन हो गया। इस साल परिवार में यह दूसरी घटना है। 11 महीने में सेना में भर्ती दो बेटे इस दुनिया से विदा हो गए। तस्वीरों में देखिए ह्रदयविदारक लम्हों की झलकियां...
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान का झुंझुनू जिला जिसे वीरों की भूमि कहा जाता है, यहां एक और जवान की मौत ने परिवार को उजाड़कर रख दिया। 7 साल की बेटी डॉली ने कुछ इस तरह से अपने पिता के गालों पर हाथ लगाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।
35 साल के जय सिंह हमेशा के लिए दुनिया से चले गए। उनके निधन की खबर सुनते ही आसपास के इलाके के लोगों का हुजूम लग गया।
दरअसल, जय सिंह को 2 दिन पहले बेंगलुरु में ट्रेनिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। मौके पर उनकी मौत हो गई थी। जय सिंह की शादी 2013 में हुई थी। उसी समय उसी जगह पर जय सिंह के छोटे भाई पिंटू और सोनू की 2 बहनों की भी शादी हुई थी। दो बहनों की दो भाइयों के साथ एक साथ शादी हुई थी। लेकिन एक साल में हुए दो हादसों ने दो बेटों एक साथ निगल लिया। (तस्वीर में पत्नी सोनू के साथ जय)
शहीद जय सिंह की बेटी डोली अपनी मां और चाची से यही सवाल किए जा रही थी कि पापा क्यों जा रहे हैं, क्या पापा अब नहीं जागेंगे..? जयसिंह की वीरांगना पत्नी सोनू ने पति को अंतिम विदाई देते हुए कहा - बेटी को सेना में अफसर बनाने के लिए जी जान लड़ा देंगी। देश की सेवा करने के लिए जज्बा कम नहीं होगा।
शुक्रवार के दिन इस नजारे को जिसने देखा उसकी आंखे नम हो गईं। दरअसल, जयसिंह को उनकी 7 साल की मासूम बेटी डॉली ने सिर पर तिरंगा बांधकर पिता को मुखाग्नि दी।
11 महीने पहले छोटे भाई पिंटू को भी पूरे गांव ने तिरंगा यात्रा निकाल कर अंतिम विदाई दी थी। आज उसी तरह सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में तिरंगा यात्रा निकालकर बड़े भाई जय सिंह को भी अंतिम विदाई दी गई।