- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में केरल जैसी क्रूरता:दरिंदों ने कुल्हाड़ी से काटे ऊंटनी के दोनों पैर, फिर उतारा मौत के घाट
राजस्थान में केरल जैसी क्रूरता:दरिंदों ने कुल्हाड़ी से काटे ऊंटनी के दोनों पैर, फिर उतारा मौत के घाट
- FB
- TW
- Linkdin
इस वजह से बेजुवान जानवर पर बरपाया कहर
दिल दहला देने वाला यह मामला शनिवार को चूरू के साजनसर गांव में सामने आया है। जहां तीन लोगों ने मिलकर इस क्रूरता को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि यह ऊंटनी आरोपियों के खेतों में घुस गई थी, जिसके कारण उन्होंने उस पर इतनी निर्दयता दिखाई।
राहगीर ने बताई दरिंदों की हैवानियत
बता दें कि इस मामले में गांव के ही ओमसिंह राजपूत नाम के युवक ने तीनों आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। ओम ने पुलिस को बताया कि वह जब पशु चरा रहा था तो इस दौरान उसको एक ऊंटनी भागते हुए दिखी। उसके पीछे-पीछे गांव के ही तीन युवक पन्नाराम, गोपीराम और लिछूराम हाथों में कुल्हाड़ी लेकर बाइक से जा रहे थे। जब मैंने उनसे इस बारे में पू्छा तो वह बोले-हमारे खेतों में यह ऊंटनी घुस गई है, इसको नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद तीनों ने कुल्हाड़ी से उसके पैर काट दिए।
दुखी मन से डॉक्टर ने कही यह बात
ओम ने उूंटनी की जानकारी अपने गांववालों की दी। ग्रामीण घायल ऊंटनी को साजनसर गांव की गोशाला लेकर पहुंचे। जहां पशु चिकित्सकों को बुलाकर उसका इलाज कराया गया। ऊंटनी का इलाज कर रहे डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि ऊंटनी का एक पैर बिल्कुल अलग हो चुका था। जिसे वापस नहीं जोड़ा जा सकता। वहीं दूसरा भी बुरी तरह से खराब हो चुका है, खून ज्यादा बह जाने के कारण उसको लगाने में भी परेशानी आई। लेकिन इन सबक बाद भी हम इस ऊंटनी के बच्चे को बचाया नहीं पाए।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
वहीं इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जताया और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वह तीनों के पर जानवरों की तरह कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ यूजर का कहना है कि जो सजा ऊंटनी को मिली है, वही सजा इन दरिंदों को मिलनी चाहिए।
घटना के वक्त मौजूद ओम ने बताया खून से लथपथ ऊंटनी बुरी तरह चीख रही थी और वह तीनों उसके पैर काटे जा रहे थे। जब तड़प रही ऊंटनी को बचाने के लिए हम लोग वहां पहुंचे तो आरोपियों ने हमको भी जान से मारने की धमकी दी।