- Home
- States
- Rajasthan
- बचपन में जो लड़का दरवाजे के बॉल बांधकर करता था प्रैक्टिस: अब वो खेलेगा आईपीएल, इस टीम ने खरीदा
बचपन में जो लड़का दरवाजे के बॉल बांधकर करता था प्रैक्टिस: अब वो खेलेगा आईपीएल, इस टीम ने खरीदा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल कोटा के रहने वाले कुणाल को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। कुणाल का बड़े भाई दीक्षांत को भी क्रिकेट का शौक था। कुणाल जब अपने भाई दीक्षांत को क्रिकेट खेलते हुए देखता तो उसे भी क्रिकेट का शौक चढ़ गया।
जब कुणाल छोटा था तो उसके घरवाले उसे कहीं खेलने के लिए नहीं जाने देते थे। ऐसे में कुणाल ने घर में ही दरवाजे के क्रिकेट बॉल बांधकर प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया।
घर में हुई इस प्रैक्टिस से कुणाल इतना ज्यादा परफेक्ट हो गया कि उसका बड़ा भाई दीक्षांत जो कई चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुका था वह भी उसे अब आउट नहीं कर पाता।
कुणाल को क्रिकेट का इतना ज्यादा शौक था कि वह सर्दी गर्मी या फिर बरसात कोई सा भी मौसम हो खेलने के लिए ग्राउंड पर चला जाता था।
कुणाल के परिवार वाले बताते हैं कि कुणाल को इतना ज्यादा क्रिकेट का शौक था कि वह कई बार तो रात 12:00 बजे तक क्रिकेट खेलता रहता था। साथ ही उसके पिता भी उसके साथ साथ देते रहते।
कुणाल का सिलेक्शन साल 2021 में इंडिया चैलेंजर टूर्नामेंट में भी हो चुका था। 2021 में हुई इस चैंपियनशिप में राजस्थान से केवल 6 ही खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ था।
इसके बाद जनवरी 2022 में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी कुणाल का सिलेक्शन हो गया। लेकिन पासपोर्ट इश्यू हुआ तो कुणाल खेलने नहीं जा सका।
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy), सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) समेत अन्य प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखा चुके कुणाल का लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद अब राजस्थान रॉयल्स में सिलेक्शन हुआ।
जब से कुणाल के राजस्थान रॉयल्स में सिलेक्ट होने की खबर आई है तभी से उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। कई रिश्तेदार फोन पर भी शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं कुणाल की दादी विद्यारानी पोते की सफलता से इतनी खुश है कि बातों के बीच आंसू ही झलक आते हैं।