- Home
- States
- Rajasthan
- सुहागरात से पहले दुनिया छोड़ गई दुल्हन, इंतजार में शेरवानी पहने टकटकी लगाए 2 दिन तक बैठा रहा दूल्हा..
सुहागरात से पहले दुनिया छोड़ गई दुल्हन, इंतजार में शेरवानी पहने टकटकी लगाए 2 दिन तक बैठा रहा दूल्हा..
पाली/श्योपुर. दो दिन पहले शादी के सात फेरे लेने के कुछ देर बाद चंबल नदी में पाली के पुल से कूद कर आत्महत्या करने वाली दुल्हन की लाश 33 घंटे बाद मिल गई। काफी मशक्कत करने के बाद युवती का शव फीट गहरे पानी बाहर निकाला गया। बता दें कि दो राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान की पुलिस तलाश कर रही थी। जब तक दुल्हन नहीं मिली तब तक लड़की के ससुराल और पिहर वाले भी मौके पर बैठे रहे। इतना ही नहीं नदी किनारे दूल्हा भी टकटकी लगाए देखता रहा।

दरअसल, रविवार के दिन सुबह पिता के घर से विदा हुई नई-नवेली दल्हन ने ससुराल पहुंचने से पहले बीच रास्ते में गाड़ी रुकवाकर चंबल नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी थी। दूल्हे सहित सभी लोग हक्के-बक्के रह गए और वह चीखते-चिल्लाते हुए नदी में कूद गए लेकिन, काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल पाया था। घटना की सूचना मिलने पर दोनों प्रदेशों की पुलिस व एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची थी।
एमपी के श्योपुर जिले के साडाकापाड़ा गांव के रहवे वाले जगदीश माली के बेटे दीपक की बारात शनिवार शाम सवाई माधोपुर जिल के अलापुरा गांव गई थी। जहां उसकी शादी रामप्रसाद माली की 21 वर्षीय बेटी अंजू सुमन के साथ पूरी रस्मो-रिवाजों के साथ शादी हुई। मंडप में सात फेरे लेते समय दुल्हन काफी खुशी दिखाई दे रही थी, लेकिन उसके मन में यह सब चल रहा था ये उसके घरवाले भी नहीं समझ पाए।
दूल्हे ने बताया कि हम बारात लेकर लगभग 7 किमी दूर पहुंचे ही थे कि सुमन (दुल्हन) ने चक्कर आने की बात कहकर पाली के पुल पर जीप रुकवाई। वह उल्टी करने पुल के रेलिंग के पास गई और वहां से चंबल नदी में छलांग लगा दी।
बता दें कि दुल्हन के पिता रामप्रसाद माली जयपुर में कई सालों से रहते हैं और वह यहीं पर मजदूरी कर अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं । लेकिन वो कुछ दिन पहले अपनी बेटी की शादी करने के लिए गांव आए हुए थे। उन्होंने बताया कि बिटिया ऐसा कदम उठा लेगी हमने कभी सोचा नहीं था। सात महीने पहले उसकी राजी-खुशी से दीपक के साथ सगाई की थी। रविवार सुबह उसको हंसी खुशी विदा किया था।
दुल्हन के परिजनों ने बताया कि दुल्हन अपनी शादी को लेकर काफी खुश थी, उसने मंडप में दू्ल्हे के साथ खूब डांस भी किया था। हमको को उसने पता भी नहीं लगने दिया कि वह इस शादी से इतनी नाखुश है कि ससुराल पहुंचने से पहले ही उसने मौत को गले लगा लिया। उसने ऐसा क्यों किया इस बारे में परिवार का कोई सदस्य नहीं जानता है।
पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है, दुल्हन ने यह कदम किन हालात में उठाया इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।वहीं दुल्हन की मां ने बताया कि उनकी बेटी सगाई के बाद दो-दो घंटे किसी से फोन पर बात करती थी।