- Home
- States
- Rajasthan
- क्वारेंटाइन में तफरी करते मिले युवक, तो डॉक्टर ने स्टेथेस्कोप छोड़कर डंडे से ले डाली खबर
क्वारेंटाइन में तफरी करते मिले युवक, तो डॉक्टर ने स्टेथेस्कोप छोड़कर डंडे से ले डाली खबर
| Published : Apr 10 2020, 04:10 PM IST
क्वारेंटाइन में तफरी करते मिले युवक, तो डॉक्टर ने स्टेथेस्कोप छोड़कर डंडे से ले डाली खबर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
इन युवकों की हरकत पर डॉ. आबिद ने दु:ख जताते हुए कहा कि इस समय देश संकट में हैं। हम लोग लोगों की जिंदगी बचाने खुद जान जोखिम में डाल रहे और ये लोग कोरोना को मजाक समझ रहे। उन्होंने कहा कि महामारी जाति-समाज या मजहब देखकर नहीं आती। यह लापरवाहों को अपनी चपेट में लेती है।
210
लॉक डाउन का उल्लंघन करना कुछ लोगों के लिए जैसे मजाक हो गया है।
310
सोशल डिस्टेंसिंग की अपील के बावजूद लोग उसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
410
यह तस्वीर पुष्कर की है। यह धार्मिक स्थल इन दिनों सूना पड़ा हुआ है।
510
यह तस्वीर पुष्कर की है। लॉक डाउन की ऐसा पालन कोरोना संक्रमण को रोकने में सफल रहेगा।
610
यह तस्वीर जयपुर की है। लॉक डाउन के कारण सूनी पड़ीं सड़कों पर परिंदों ने डेरा जमा लिया है।
710
लॉक डाउन के कारण धार्मिक स्थलों पर भी ताला डाल दिया गया है।
810
लॉक डाउन का पालन करके ही कोरोना को हराया जा सकता है।
910
कोरोना को हराना है, तो घरों में रहना होगा। प्रार्थना से ज्यादा सतर्कता ही कोरोना से बचाव है।
1010
जयपुर में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करता पुलिसवाला।