- Home
- States
- Rajasthan
- ये है वो बेटी, जो गणतंत्र दिवस पर रचेगी इतिहास, इसकी कहानी जान हर भारतीय का चौड़ा हो जाएगा सीना
ये है वो बेटी, जो गणतंत्र दिवस पर रचेगी इतिहास, इसकी कहानी जान हर भारतीय का चौड़ा हो जाएगा सीना
राजस्थान। दिल्ली में इस साल का गणतंत्र दिवस देश के लिए कई मायनों में विशेष है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वायु सेना का ब्रम्हास्त्र राफेल लड़ाकू विमान पहली बार गर्जना कर अपनी ताकत और क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, राजस्थान के नागौर की बेटी स्वाति राठौर इतिहास में पहली बार राजपथ पर होने वाली फ्लाई पास्ट की जिम्मेदारी संभालेगी है। बताया जा रहा है कि इतिहास में पहली बार कोई महिला पायलट फ्लाई पास्ट का नेतृत्व करने जा रही है। ऐसे में आज आपको स्वाति के बारे में बता रहे हैं।

स्वाति राठौर नाौगर जिले के प्रेमपुरा गांव की रहना वाली हैं। वो भारतीय वायु सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं। उनके पिता डा. भवानी सिंह कृषि विभाग में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं जबकि मां राजेश कंवर गृहणी हैं। वायुसेना दिवस फ्लाई पास्ट का नेतृत्व कर चुकी स्वाति ने साल 2018 में केरल में आए बाढ़ के दौरान अदम्य साहस और अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुकी हैं।
परिवार के लोग बताते हैं कि स्वाति के पायलट बनने का सपना वर्ष 2014 में पूरा हुआ था। साल 2013 में वह एयर फोर्स कामन एडमिशन टेस्ट में बैंठीं थी और टेस्ट क्लियर करने के बाद मार्च 2014 में एयर फोर्स सलेक्शन बोर्ड देहरादून में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। बता दें कि तब फ्लाइंग ब्रांच के लिए एक मात्र स्वाति का ही चयन हुआ है।
स्वाति के परिवार को भी अपनी बेटी पर गर्व है। उनका कहना है कि वह बचपन से ही निडर और साहसी थी। वह स्कूली पढ़ाई के दौरान खेल में अधिक रूचित रखती थई। बाद में उन्होंने एनसीसी ज्वाइन कर लिया था।
जानकार बताते हैं कि गणतंत्र दिवस को फ्लाई पास्ट के दौरान स्वाति के नेतृत्व में हवाई जहाज का एक फार्मेशन राजपथ के ऊपर से गुजरेगा। इसमें पांच विमा शामिल होंगे। ये विमान महिला शक्ति और सशक्तीकरण का संदेश देंगे।
वायुसेना की इस झांकी में हल्के लड़ाकू विमान, हेलीकपाप्टर और सुखोई-30 शामिल होंगे। बताते चले कि स्वाति से पहले भी राजस्थान की कई बेटियां वायुसेवा में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।
राजस्थान के सीकर जिले के हरदासका बास की बेटी फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत 63 नें गणतंत्र दिवस समारोह में वायुसेना की परेड में का नेतृत्व कर चुकी है। ऐसा करने वाली शेखावत वायुसेना की पहली महिला अफसर बनी थीं। इसके अलावा देश की पहली महिला फाइटर पायलट मोहना सिंह भी राजस्थान की रहना वाली हैं।
फोटो में फाइटर पायलट मोहना सिंह
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।