- Home
- States
- Rajasthan
- जब नहीं समझे निवेदन, तो डंडे पड़े दनादन, अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे ये लोग, देखें कुछ
जब नहीं समझे निवेदन, तो डंडे पड़े दनादन, अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे ये लोग, देखें कुछ
जयपुर, राजस्थान. यह तस्वीर जोधपुर के इस्हाकिया स्कूल के पास की है। बार-बार समझाइश के बावजूद जब लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आए, तो सिक्योरिटी ने उन पर हल्का बल प्रयोग कर दिया। ऐसी तस्वीरें देशभर से सामने आती रही हैं। कुछ लोगों की वजह से लॉकडाउन का ठीक से पालन कराने में दिक्कत आ रही है। बता दें कि अकेले राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या 1799 पहुंच गई है।
- FB
- TW
- Linkdin
मंगलवार को केंद्र सरकार की पांच सदस्यीय विशेष मेडिकल टीम जयपुर के रामगंज इलाके में पहुंची। यहां अब तक 400 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, अजमेर का मुस्लिम मोची मोहल्ला भी हॉटस्पॉट बन गया है। यहां 44 नए मामले सामने आए हैं।
(तस्वीर जोधपुर के इस्हाकिया स्कूल के पास की है, जबकि दूसरी तस्वीर इंदौर की)
यह तस्वीर इंदौर की है। यह हैं सराफ टीआई अमृता सोलंकी। अपनी निष्पक्षता और समाजसेवा के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वालीं सोलंकी का यह फोटो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि लॉकडाउन का बार-बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्ती जरूरी है। मामला सोमवार रात का है। दो दोस्त बेवजह सड़क पर घूम रहे थे। पूछने पर वे टीआई को देख लेने की धमकी देने लगे। इसी बात पर टीआई ने उन्हें सबक सिखा दिया।
यह तस्वीर अमृतसर की है। लोगों कोरोना संक्रमण खतरे को हल्के में ले रहे हैं। लिहाजा, पुलिस को सख्त होना पड़ रहा है।
यह तस्वीर गुवाहाटी की है। सड़क पर थूकने वाले एक युवक से पुलिस ने साफ-सफाई कराई।
यह तस्वीर जम्मू की है। ऐसे लोग ही कोरोना संक्रमण की वजह बने हैं। ऐसे में पुलिस अगर सख्त हो रही, तो क्या गलत।
यह तस्वीर नई दिल्ली के क्वारेंटाइन सेंटर एलएनजीपी हॉस्पिटल की है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना भारी पड़ सकता है।