- Home
- States
- Rajasthan
- अपने 'हीरो' पिता को याद करके रो पड़ा 5 साल का बेटा, फिर आंसू पोछकर दहाड़ा, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'
अपने 'हीरो' पिता को याद करके रो पड़ा 5 साल का बेटा, फिर आंसू पोछकर दहाड़ा, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'
| Published : Feb 14 2020, 11:55 AM IST
अपने 'हीरो' पिता को याद करके रो पड़ा 5 साल का बेटा, फिर आंसू पोछकर दहाड़ा, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
यह है कोटा जिले के सांगोद गांव के रहने वाले शहीद हेमराज मीणा का बेटा ऋषभ। पुलवामा अटैक के वक्त यह 5 साल का था। जब हेमराम की अंत्येष्टि हुई, तब मासूम पिता को याद करके फूट-फूटकर रो पड़ा। हालांकि फिर बच्चे ने खुद ही अपनी आंसू पोछे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।
25
धौलपुर जिले के जैतपुर के रहने वाले भागीरथ कंसाना के पार्थिव शरीर पर माथ टेककर नमन करता उनका मासूम बेटा। अपने पति की शहादत पर गर्व करते हुए पत्नी ने कहा था, मेरे बच्चे दुश्मन से बदला लेंगे। वो अपने बच्चों को भी सेना में भेजेगी।
35
अमरसर की शाहपुरा ग्राम पंचायत गोविंदपुरा बासड़ी के रहने वाले शहीद रोहिताश लांबा की मां घीसी देवी घंटों यूं ही रोती रहीं। लेकिन वे यह भी कहती रही कि आज उनका बेटा नहीं है, लेकिन वो देश पर अपनी जान देकर अमर हो गया।
45
राजसमंद के रहने वाले शहीद नारायण गुर्जर का अंतिम संस्कार करते वक्त उनका बेटा लगातार रोता रहा। लेकिन उसने यह भी कहा कि उसे पापा पर गर्व है।
55
यह तस्वीर भरतपुर जिले के सुंदरावली गांव के शहीद जीतराम की अंतिम यात्रा की है। अपने गांव के वीर को अंतिम सलामी देने मानों सैलाब उमड़ पड़ा था।