- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान के पढ़े-लिखे युवक दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर 7 दिन से बन रहे मुर्गा, जानिए क्या है वजह
राजस्थान के पढ़े-लिखे युवक दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर 7 दिन से बन रहे मुर्गा, जानिए क्या है वजह
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, राज्य सरकार जब अपने वादे से मुकर गई तो प्रदेश के बेरोजगार छात्रों ने सरकार के खिलाफ विरोध करने का यह अनोखा तरीका अपनाया हुआ है। क्योंकि सीएम गहलोत ने 2020-21 के बजट में कम्प्यूटर शिक्षक कैडर बनाने का ऐलान किया था। इस घोषणा के बाद कम्प्यूटर डिग्री धारी छात्र खुश हो गए थे कि सरकार उनके रोजगार के लिए कदम उठा रही है। लेकिन अब वही छात्र मायूस हैं, क्योंकी सरकार अब यह भर्ती नियमित ना करके संविदा के आधार पर करने जा रही है।
कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार छात्र अब राज्य में गहलोत सरकार से लेकर दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के सामने अनोखा विरोध विरोध प्रदर्शन कर गाधी परिवार तक से शिकायत कर रहे हैं। क्योंकि सरकार के ऐलान के बाद भी इन छात्रों को संविदा पर कम्प्यूटर के अध्यापकों की भर्ती को लेकर निराशा हाथ लगी है।
कम्प्यूटर की पढ़ाई करने वाले इन छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार अब स्थाई भर्ती करने की बजाए ठेके पर नियुक्ति कर रही है। जो कि वादा खिलाफी और हम बेरोजगारों के साथ धोखा है। हम कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी से पूछना चाहते हैं कि हाल ही में आपने उत्तर प्रदेश में इसी बात को लेकर योगी सरकार का विरोध किया था। लेकिन अब आप अपनी पार्टी की सरकार पर आखिर क्यों चुप हैं।
विरोध करने वाले छात्रों का कहना है कि हमारी कोई नहीं सुन रहा है। हम पिछले 7 दिन से दंडवत करके, मुर्गा बन कर अलग-अलग कांग्रेस दफ्तर और बड़े नेताओं के घर के सामने विरोध जता रहे हैं। इतना ही नहीं हमने पवन बंसल से लेकर केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी के दफ्तर तक ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।