- Home
- States
- Rajasthan
- लाखों रुपए की नौकरी छोड़ राजस्थान की बेटी बनी नेशनल शूटर, पूरे परिवार की नाराजगी के बाद भी हासिल की मंजिल
लाखों रुपए की नौकरी छोड़ राजस्थान की बेटी बनी नेशनल शूटर, पूरे परिवार की नाराजगी के बाद भी हासिल की मंजिल
सीकर( Rajasthan). राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली मोनिका ने हाल ही में केरल में हुए नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। मोनिका का लाखों की नौकरी छोड़ने से लेकर राइफल शूटिंग शुरू करने और फिर मेडल जीतने का ये सफर काफी संघर्षमय रहा है। परिवार का विरोध झेलने के बाद भी मोनिका की इस सफलता की लोग मिसालें दे रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
बचपन से मोनिका को राइफल शूटिंग का कोई शौक नहीं था। वह राजधानी दिल्ली में लाखों रुपए की नौकरी कर रही थी। साल 2018 में एमबीए करने के बाद मोनिका ने दिल्ली में 900000 रूपए सालाना की नौकरी भी करना शुरू कर दिया।
एक बार ऑफिस से छुट्टी लेकर वह घर आई तो वह अपनी एक फ्रेंड के साथ शूटिंग रेंज देखने चली गई। कॉम्पटीशन में दूसरे लोगों को राइफल शूटिंग करते देख मोनिका का मन भी विचलित हुआ और उसने भी शूटिंग करने की ठान ली।
मोनिका ने घर आकर यह बात अपने परिवार वालों को बताई। लेकिन पिता ने ये कह कर साफ मना कर दिया कि स्कूल और स्पोर्ट्स का सही समय बचपन होता है। लेकिन मोनिका अपनी जिद पर अड़ी रही। ऐसे में उसके पिता ने 2 दिन तक उससे बात भी नहीं की। मोनिका ने आखिरकार अपने पिता से 6 महीने का समय मांगा और कहा कि वह कैसे भी करके नेशनल खेलेगी।
काफी मनाने के बाद जब मोनिका के पिता मान गए तब मोनिका ने ट्रेनिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद जुलाई 2018 में ही उससे ट्रेनिंग के 25 दिन बाद स्टेट लेवल पर खेलने का मौका मिला। यहां उसने एक प्राइवेट शूटिंग रेंज से किट लिया और फिर क्वालीफाई भी कर लिया।
इसके बाद दिसंबर 2018 में उसने नेशनल भी क्वालीफाई किया। नेशनल क्वालीफाई करने के बाद पिता भी खुश हो गए और उसे एक शूटिंग किट लाकर दी। मोनिका ने बताया कि उसने कोरोना में भी शूटिंग करना नहीं छोड़ा। वह पूरे दिन में 3 घंटे की प्रैक्टिस करती है। मोनिका ने अब तक एक गोल्ड 2 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है। फिलहाल वह पुणे में ट्रेनिंग कर रही है।