- Home
- States
- Rajasthan
- मां की एक छोटी सी बात दिल को छू गई, मरने के बाद जो काम होना था, बेटों ने जिंदा रहते करवा दिया
मां की एक छोटी सी बात दिल को छू गई, मरने के बाद जो काम होना था, बेटों ने जिंदा रहते करवा दिया
सीकर (राजस्थान). अक्सर देखा और सुना है कि जब किसी के माता-पिता का निधन हो जाता है तो बेटे उनकी तस्वीर घर में लगा लेते हैं। या फिर सामाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा स्थापित कर देते हैं। लेकिन राजस्थान के सीकर एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां दो बेटों ने अपनी जीवित मां की मूर्ति बनवाकर लगवा दी। हैरानी की बात यह है कि यह मूर्ति मां के कहने पर लगी है। आइए मां ने ऐसा क्या कहा कि बेटों ने लगवा दी जिंदे में उनकी प्रतिमा...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह मामला सीकर जिले के सीकर के फतेहपुर क्षेत्र के खुड़ी गांव का है। जहां सतपाल व महेंद्र नाम के दो बेटों ने अपनी जीवित मां की मूर्ति बनाकर दिवंगत पिता की मूर्ति के पास स्थापित की है। इस प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। कोई हैरानी जता रहा है तो कोई बेटों के काम को सैल्यूट कर रहा है।
बता दें कि सतपाल व महेंद्र एक दिन आपस में बात कर रहे थे कि मां के निधन के बाद उनकी मूर्ति बनवाकर लगवा देंगे। मां ने इस बात को सुना और बोली उठीं कि मरने के बाद कौन मूर्ति को देखने आएगा। अगर लगवाना हो तो अभी लगवा दो, जिसको मैं भी जी भर के देख लूं।
मां की यह बाद दोनों बेटों के दिल को छू गई, उन्होंने इस बात का जिक्र अपने पड़ोंसियों से भी किया। तो लोगों का कहना था कि पता नहीं उनको कुछ अंदेशा हो, इसलिए अपनी इच्छा जाहिर की होगी। फिर क्या था दोनों भाइयों ने मूर्ति बनवाने का आर्डर दे दिया और तैयारियां शुरू कर दीं।
मूर्ति बनवकर तैयार हो गई और इसका अनावरण कराने के लिए फतेहपुर के विधायक हाकम अली खान को बुलाया गया। जिन्होंने गुरुवार को मां को सामने बैठाकर अनावरण किया। समारोह में आसपास के कई गांव के लोग मौजूद थे। जिन्होंने मूर्ति लगाने के कार्य सराहना की। इस तरह बेटों ने पिता की मूर्ति के साथ ही मां की मूर्ति लगवा दी।
बता दें कि सतपाल व महेंद्र पिता नत्थूराम थालौड़ का निधन दो साल पहले मई 2019 में हो गया था। बेटों ने पिता की मूर्ति भी बनवाकर लगवाई है। दोनों बेटे यही बात कर रहे थे कि मां की मूर्ति भी पिता के साथ लगवा देंगे। तभी मां ने सुन लिया और कहा कि मरने के बाद कौन देखेगा, जिंदे में लगवा दो।